बैतूल। अटल मानव समस्या निवारण समिति (अटल सेना) के तत्वावधान में सेना अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह चौहान (केन्डु बाबा) के नेतृत्व में कलेक्टर बैतूल एवं महाप्रबंधक संचारण एवं संधारण एसपी दुबे को ज्ञापन सौंपकर डॉ जाकिर हुसैन वार्ड, रामनगर वार्ड एवं जयप्रकाश वार्ड से जुड़ी विद्युत संबंधी समस्याओं के निराकरण के लिए ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उल्लेख है कि इन तीनों वार्ड में बिजली बडोरा फीडर से थी जो हमारे वार्ड के अलावा कोसमी एवं अन्य सप्लाई थी जो बहुत अ’छी तरह चल रही थी। परन्तु दो वर्ष पूर्व कोसमी से हमें जोड़ा गया नया फीडर बनाया गया, 3 फीडर है जो एक रामनगर कोसमी अन्य हम वार्डवासी को आज की स्थिति में काफी परेशानी हो रही है।
ठेकेदार द्वारा जो कार्य किया है वह ठीक नहीं है, जो पाल बाक्स लगाएं है वह घटिया गुणवत्ता के हैं। केबल है वह फट जा रहें हैं। जिसमें पानी लगने से वे भस्ट हो रहें हैं जिसके कारण समस्या खड़ी हो रही है। कोसमी से फोरलेन क्रास कर जो लाईन शहर में आई है उसके घटिया गुणवत्ता के केबल हमारे वार्ड में हैं जहां दस हजार लोग निवास कर रहें हैं साथ ही ज्ञापन में कहा गया है कि टाऊन आफिस में हमेशा फोन व्यस्त मिलता है। उपभोक्ताओं की घर की लाईन बंद हो जाती है तो एक सप्ताह के पहले ठीक नहीं हो पाती है। पूछने पर मालूम होता है कि स्टाफ की कमी है। ज्ञापन में मांग की है कि इन वार्डो को बडोरा फीडर से जोड़ा जाए एवं नई केबल, पोल बाक्स, इन्सुलेटर जैसे उपकरण की जांच करवाई जाए। ठेकेदार पर कार्यवाही की जाए। शहर में झूलाझूल रहे तारों को ठीक किया जाए एवं आड़े-तिरछे पोलो को बदला जाए। जिस पर श्री दुबे ने कार्यवाही का आश्वासन दिया। ज्ञापन सौंपने वालों में विजय पटेल, जितेश पटेल, दीपक पंवार, प्रवीण वराठे, बंटी मिश्रा, प्रकाश शिंदे, विजय पौनीकर, कमलेश बघेल आदि उपस्थित थे।