बैतूल। शिवसेना बैतूल ने मंगलवार को बस स्टैंड कोठी बाजार पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का पुतला फूंका। इस मौके पर युवा सेना जिला प्रमुख प्रवीण सोनी ने कहा कि पाकिस्तान अपनी नापाक करतूतों से बाज नहीं आ रहा है। उसे मोदी सरकार द्वारा तगड़ा जवाब देना चाहिए। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य उदय सोनी ने रोष प्रकट करते हुए कहा कि पाकिस्तान डरपोक देश है जो हमेशा छुप कर हमले करता है। इस अवसर पर जिला कार्यवाहक विनोद जगताप, महिला सेना जिला प्रमुख कल्पना मांझी, तहसील प्रमुख दीपक मालवी, जिला कार्यवाहक रिंकु सक्सेना, नगर प्रमुख महेश राठौर, विष्णु सोनी, साहिल मालवीय, ललित दाबड़े, ललित धोटे, नरेन्द्र छिपने, सचिन शर्मा, शलभ सोनी, राहुल सोनारे, पारस झरबड़े, राजा कुम्भारे, दिनेश सोनी, सुमित उईके, रवि मुरारी, पंकज मासोदकर, शिवा किरोदे, राहुल झोड़, ज्ञान सिंह उईके, गोपेश पवार, दिनेश परते, राजा परते, राहुल जोभरे, अनिल कुबड़े, बंटी जागने आदि उपस्थित थे।