ललक, संकल्प और अनुशासन से मंजिल पा सकते हैं: डॉ जैन
बैतूल। जेएच कॉलेज में जिला स्तरीय युवा उत्सव मंगलवार को प्राचार्य डॉ. सतीश जैन के मार्गदर्शन में एवं जिला सांस्कृतिक समन्वयक प्रो.बीआर खातरकर के संयोजन में संपन्न हुआ। जिसमें रंगमंचीय विद्याएं जिसके संयोजक डॉ सुभाष खातरकर, नृत्य जिसके संयोजक डॉ सुखदेव डोंगरे रहे। डॉ रमाकांत जोशी ने बताया कि रंगमंचीय विद्याएं जिसमें नाटक, लघु नाटिका, माइम, नृत्य विद्या में समूह नृत्य आयोजित किए गए। इस अवसर पर डॉ. सतीश जैन ने कहा कि कॉलेज में प्रतिभा की कोई सीमा नहीं होती है, ललक, संकल्प एवं अनुशासन आप में है तो हर मंजिल को प्राप्त कर सकते हैं। डॉ. राकेश तिवारी ने बताया कि कार्यक्रम के निर्णायक संतोष पारीख, हिरेन्द्र शुक्ला एवं रामचरण यादव रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अलका पांडे व डॉ. आशीष गुप्ता द्वारा व आभार डॉ. बीआर खातरकर द्वारा व्यक्त किया गया।
इन्होने मारी बाजी
जेएच कॉलेज में आयोजित इस जिला स्तरीय युवा उत्सव में नाटक में जेएच कॉलेज प्रथम, वीवीएम कॉलेज द्वितीय, शाहपुर कॉलेज तृतीय, समूह नृत्य जेएच कॉलेज प्रथम, शाहपुर कॉलेज द्वितीय, बालाजी कॉलेज चिचोली तृतीय, लघु नाटिका में जेएच कॉलेज प्रथम, वीवीएम कॉलेज द्वितीय, माईम में जेएच कॉलेज प्रथम, वीवीएम कॉलेज द्वितीय रहे।