बैतूल। देश के लिए उड़ी सेक्टर में शहीद हुए 18 जवानों को बैतूल के युवाओं ने मार्मिक भाव से अलग तरह से श्रद्धांजली दी। मां शारदा सहायता समिति, युवा एकता मंच, अध्यापक परिवार बैतूल, मरही माता समिति के युवाओं ने रक्तकोष पहुंचकर शहीदों को लहू से श्रद्धांजली दी। लेखचंद यादव, हरीश इवने, राकेश उपराले, मोहम्मद आसिफ, रविशंकर सरले ने अपना लहू देकर शहीदों को श्रद्धांजली दी। इस अवसर पर शैलेन्द्र बिहारिया ने कहा कि इस घटना से सभी युवाओं का खौल उठा है, इसलिए रक्तदान कर श्रद्धांजली दी गई। पंजाबराव गायकवाड़, मनीष दीक्षित ने बताया कि इस घटना से पूरा देश व्यथित है, लहु देकर हम आज उन्हें याद कर रहें हैं। इस अवसर पर ओम द्विवेदी, प्रीतमसिंग मरकाम,जलदीप वर्मा, अक्षय अग्निहोत्री, डॉ यूएल नागले उपस्थित थे।
‘धडकने भडक़ रहीं, जैसे की भुचाल हो, मां भारती पुकारती, कहां पे मेरे लाल हो, रक्त से करो श्रंगार,आंचल मेरा लाल हो’