बैतूल। अखिल विश्व गायत्री परिवार बैतूल द्वारा गायत्री शक्ति पीठ सिविल लाइन में भव्य दीप यज्ञ के माध्यम से 10001 दीप जलाकर नव वर्ष में नये विचार नये संकल्प के साथ जीवन के उदे्दश्य की पूर्ति हेतु गायत्री महामंत्र, स्वास्थ्य और नियमित जप का महत्व दर्शाते हुए जनसमुदाय से इसे अपनाने हेतु आग्रह किया। इस अवसर पर संगीतमय सामुहिक सुन्दरकांड, हनुमान चालीसा का विधिवत पाठ संपन्न हुआ। जीवन को सरल, शुद्ध और सुंदर बनाने में सहायक रामचरित मानस के परम पावन सुन्दर कांड का पाठ अति आवश्यक है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए प्रतिवर्ष सामुहिक सुंदरकांड का आयोजन होगा।
ऐसा संकल्प दोहराते हुए आरती और प्रसादी वितरित की गई। गायत्री परिवार के अलावा श्रद्धालु भक्तगण सैकड़ों की संख्या में पधार कर इस पुनित कार्य में शामिल हुए। अंत में दिल्ली की दामिनी को श्रद्धांजली अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन रखा गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मधु वर्मा, अनिरूध दुबे, गुड्डा वर्मा, रामचरण यादव, श्रीमति कुसुम चौहान, दुर्गा ताई पोटफोड़े, श्रीमति पूनम खंडेलवाल, विजय लक्ष्मी खातरकर, रूक्मणी वर्मा, भविष्य खेंडलवाल, आदि का सराहनीय योगदान रहा।