बैतूल। विगत दिनों उड़ी में हुए आंतकवादी हमले में देश पर प्राण न्यौछावर करने वाले वीर शहीदों को सामान्य पिछड़ा वर्ग एवं अल्प संख्यक अधिकारी कर्मचारी संगठन(सपाक्स) जिला कार्यकारिणी द्वारा कर्मचारी भवन में दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजली अर्पित की। इस अवसर पर सपाक्स के जिलाध्यक्ष जगदीश सिंह राघव ने कहा कि यह देश उन वीर शहीदों को कभी भुला नहीं सकता इस देश के नागरिक उनकी शहादत को नमन करता है। श्रद्धांजली अर्पित करने वालों में सोहनलाल राठौर, मदनलाल डढोरे, शंकर रघुवंशी, राकेश त्रिवेदी, सुरेन्द्र इदनानी, आरएस परिहार, शैलेन्द्र सिंह, रमेश हारोड़े,गुलाब धोटे, रियाज कुरैशी, श्यामलाल ठाकुर आदि शामिल थे।