बैतूल। 721 दिन से सतत धरनारत् सेवानिवृत्त शिक्षक बीआर घोरसे ने पालक मंत्री एवं नर्मदा घाटी विकास सामान्य प्रशासन व विमानन रा’य मंत्री लालसिंह आर्य को आवेदन सौंप अपनी समस्याओं से अवगत कराया। आवेदन में उन्होने कहा है कि मुलताई ताप्ती सरोवर से दिन दहाड़े उनके 2-2 फ्लेक्स चोरी होने पर थाना प्रभारी मुलताई को लिखित शिकायत करने के बाद भी आज दिनांक तक कोई काईवाई नहीं की गई है। आवेदन में श्री घोरसे ने कहा कि 21 सितम्बर, बुधवार को आरती घाट पर उनके फ्लेक्स को पुलिस द्वारा तोडक़र निकाला गया, जिसके प्रत्यक्षदर्शी वहां के दुकानदार हैं। आवेदन में श्री घारसे ने उचित कार्रवाई का निवेदन किया है।