बैतूल। शहर में शुरु हुई आटो एम्बूलेंस योजना एक संवेदनशील पहल का उदाहरण है। कंट्रोल रुम में दो दिन पहले आयोजित बैठक में कलेक्टर शंशाक मिश्रा ने आटो चालकों से शव परिवहन को लेकर चर्चा की तो यहां आटो चालकों की संवेदना का उदाहरण उस वक्त देखने मिला जब आटो चालकों ने शव परिवहन करने में भी कोई एतराज नहीं दिखाया। यह बैतूल की संवेदनशीलता ही है। बैतूल सांस्कृतिक सेवा समिति के राष्ट्र रक्षा मिशन के तहत पोलिटेक्निक महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अरुण सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में शुरु की गई आटो एम्बूलेंस योजना में शव परिवहन करने पर आटो चालक को किराया देने के साथ-साथ एक हजार रुपए सेवा शुल्क देने का प्रस्ताव भी आटो चालकों के सामने रखा गया था।
हाल ही में एक ऐसा वाकया सामने आया था जब एक पुत्र अपने बीमार पिता को जिला अस्पताल लेकर आ रहा था इसी दौरान पिता की मौत होने पर वाहन चालक ने पिता के शव और पुत्र को सडक़ के किनारे उतार दिया। जब शव वाहन के लिए बेटा परेशान होता रहा तब इस हादसे ने डॉ भदौरिया को झकझोर दिया और आटो एम्बूलेंस में शव परिवहन करने का प्रस्ताव भी उन्होंने बैठक में रखा।
इन आटो चालकों ने भरी हामी
शहर के कोठीबाजार, गंज रेलवे स्टेशन, कारगिल चौक, इटारसी रोड सदर, अस्पताल कैम्पस, गेंदा चौक, सहित लल्ली चौक आओ स्टेण्ड के आटो चालकों ने आवश्यकता पड़ते ही अपनी आटो को आटो एम्बूलेंस बनाने का फैसला लिया। शेख आबिद, सुरेश यादव, राकेश चंदेलकर, अमित तिवारी, हरदीप सिंग, मनोहर आठनकर, राजेश सनेशर, गोलू शाह, शहबाज खान, मंगल प्रसाद आर्य, प्रकाश उबनारे, जमीर खान, सलीम, युसूफ शाह, प्रभूदयाल सोनी, रविन्द्र बेले, मनोज राठौर, राजेश मंदरे, जगदीश प्रजापति, मोनू साहू, उमेश साहू, कमलेश साहू, दिलीप साहू, तरुण साहू, फिरोज खान, जमीर खान और दिनेश गुजरे सहित अन्य आटो चालकों ने इस सेवा कार्य में पूर्ण सहयोग के लिए स्वीकृति दी। इन आटो चालकों ने कहा कि घायल को अस्पताल पहुंचाने के अलावा यदि किसी शव को परिवहन करने की स्थिति बनती है तो वे इसके लिए भी तैयार है। वहीं कुछ आटो चालकों ने बताया कि यदि वे शव परिवहन नहीं कर सकते तो वे अपने उन साथियों को इसकी सूचना दे देंगे जिससे कि शव को समय पर परिवहन किया जा सकें।
हमारे लिए सेवा का मौका
आटो टैक्सी चालक संघ के अध्यक्ष मधुकर साबले, मनोज राठौर, मनोहर सिंह ठाकुर, अनिल सोनी, कलमी खान, हरदीप सिंह, रविन्द्र बेले, नितिन लहाटे एवं आबिद खान ने आटो एम्बूलेंस योजना को अ’छी शुरुआत करार देते हुए कहा कि यह उनके लिए सेवा का मौका है जिसे वे पूरी ईमानदारी से करेंगे। संस्था अध्यक्ष गौरी बालापुरे आटो एम्बूलेंस मिशन में सहयोगी बनने नागरिकों से अपील की है।