बैतूल। तांडव न्यूज नेटवर्क बैतूल के तत्वावधान में कल 24 सितम्बर, शनिवार दोपहर 2 बजे विश्वकर्मा मंदिर में ‘समाज व्यवस्था और संवेदना’ विषय पर विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया है। आयोजक संजय शुक्ला ने बताया कि कार्यक्रम कार्यक्रम की अध्यक्षता मप्र राष्ट्रीय एकता समिति भोपाल उपाध्यक्ष करेंगे रा’य मंत्री दर्जा प्राप्त रमेश शर्मा करेंगे और मप्र बाल आयोग भोपाल अध्यक्ष केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त डॉ. राघवेन्द्र शर्मा, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग वित्त विकास निगम भोपाल उपाध्यक्ष व रा’य मंत्री दर्जा एकके मुद्दीन, विधायक बैतूल हेमंत खंडेलवाल, अध्यक्ष कृषि उपज मंडी बैतूल सरोज देवी शुक्ला, भाजपा जिलाध्यक्ष जितेन्द्र कपूर, साहित्यकार मोहन नागर, वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत गर्ग की गरिमामय उपस्थिति के बीच संपन्न होगा। गौरतलब है कि यह संगोष्ठी तांडव न्यूट नेटवर्क के 10वें वर्ष के प्रवेश के अवसर पर आयोजित की जा रही है। श्री शुक्ला ने सभी से कार्यक्रम में उपस्थित होने का आग्रह किया है।