बैतूल। महावीर इन्टरनेशनल (संकल्प) द्वारा मंगलवार को परिसर सिविल लाइन्स में प्रदर्शनी जलसा सतरंगी मेले का उद्घाटन तातेड नगर पालिका अध्यक्ष अलकेश आर्य एवं पुलिस अधीक्षक राकेश जैन के द्वारा किया गया। महावीर इन्टरनेशनल अध्यक्ष अरूण गोठी ने बताया कि अतिथियों द्वारा प्रदर्शनी में लगाए गए स्टालों की पूरी जानकारी ली गई और खाद्य पदार्थ का लुत्फ उठाया। इस अवसर पर महिला सदस्यों और पदाधिकारियों द्वारा मनोरंजक खेलों का भी आयोजन किया गया जिसमें इनाम वितरित किए गए।
शहर वासियों ने इस कार्यक्रम में आकर्षक वस्तुओं की खरीददारी की एवं स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ उठाया। कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति अध्यक्ष अरूण गोठी, सचिव श्रीमती सरला तातेड़, शांतिलाल तातेड़, देवेन्द्र माहेश्वरी, प्रशांत तातेड़, लोकेश पगारिया, राहुल लोहाडिय़ा, राजा जैन, अमित अग्रवाल, सतीश पारख, भालचंद पांडे, योगेश गोठी, भरत शाह, संदीप तातेड़, विशाल लोहाडिय़ा, श्रीमती साधना गोठी, श्रीमती पूजा तातेड़, श्रीमती मधु माहेश्वरी, कल्पाना गोठी, शर्मिला पारख, माया अग्रवाल, आरती पगारिया, प्रतिभा लोहाडिय़ा, मिनाक्षी लोहाडिय़ा, अल्का पांडे, सुनंदा तातेड़, पिंकी जैन का सराहनीय योगदान रहा।