बैतूल। क्षत्रिय महासभा राजपूत समाज बैतूल का शिष्ट मंडल ग्राम वंडली पहुंचा जिसमें प्रदेश अध्यक्ष जगदीश सिंह राघव, प्रदेश संगठन मंत्री विनयसिंह राठौड़, राजपूत युवा के सोहन चौहान एवं श्रीमती माधुरी राघव की उपस्थिति में बैठक संपन्न हुई। बैठक में इस वर्ष भी क्षत्रिय महासभा राजपूत समाज द्वारा ग्राम खेड़ी सांवलीगढ़ में विशाल रूप में राजपूत प्रतिभाओं का सम्मान एवं दिपावली मिलन समारोह 13 नवम्बर को 11 बजे से किए जाने से अवगत कराया गया। इस अवसर पर विनयसिंह राठौड़ ने कहा कि जिले के समाज के उन महिला पुरूष द्वारा क्रीडा, गायन, सेना, जनप्रतिनिधि के रूप में चुनाव में विजयश्री,बोर्ड परीक्षा तथा उ”ाा में 75 प्रतिशत अंक पाने वाले या अन्य किसी क्षेत्र में विशेष स्थान प्राप्त किया है उनका सम्मान किया जाएगा।
श्री गौर ने बताया कि प्रतिभाओं की जानकाी के लिए मार्कशीट, प्रमाण पत्र अथवा जिससे प्रतिभा प्रमाणिकता सिद्ध होती है वह दस्तावेज कार्यक्रम से दो दिन पूर्व जमा करने होंगे। प्रतिभाओं की जानकारी प्राप्त करने के लिए क्षेत्रवार प्रतिनिधी नियुक्त किए गए हैं। जिसमें मुलताई तहसील के लिए हेमराज सिंह राठौड, मनोहर सिंह, जम्बाड़ा-उमारिया के लिए रोशन सिंह, झनकसिंह सिसोदिया, विक्रम सिंह छिपन्या, ओंकार सिंह सिसोदिया, सारनी पाथाखेड़ा के लिए सिद्धार्थ सिंह, भैंसदेही के लिए अशोक सिंह, दिलीप सिंह, शाहपुर के लिए मुकेश सिंह ठाकुर, भीमपुर चिचोली के लिए आजाद सिंह, दिनेश ठाकुर, बैतूल के लिए विनय सिंह राठौड़, श्रीमती हेमा चौहान, शैलेन्द्र सिसोदिया, संतोष सिंह ठाकुर, दिनोज सिसोदिया के पास दस्तावेज जमा कराए जा सकते हैं।