बैतूल। बैतूल शहर में जिला पंचायत रोड पर आए दिन छात्राओं के साथ छेडख़ानी की घटनाएं हो रहीं हैं। छात्राओं ने इस घटना को एनएसयूआई के समक्ष रखा। इसके बाद जिलाध्यक्ष गौरव खातरकर के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा गया। वहीं नगर उपाध्यक्ष जितेन्द्र इवने ने बताया कि भाजपा शासन में महिलाओं एवं छात्राओं पर लगातार अत्याचार, छेडख़ानी की घटनाएं बढ़ रही है। जो की सरकार की असफलता दर्शाती है। जिला महासचिव ब्रजेश माली ने कहा कि छात्राओं के साथ हो रही घटनाओं पर तत्काल रोक लगानी चाहिए।
पुलिस अधीक्षक द्वारा एनएसयूआई कार्यकर्ता व छात्राओं को आश्वासन दिया है कि निर्भय टीम के द्वारा गश्त की जाएगी साथ ही असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। ज्ञापन सौंपने वालों में ब्लाक अध्यक्ष आकाश माली, नगर अध्यक्ष प्रतीक सोनी, आकाश गंगारे, मनीष साहू, गिरीराज चौकीकर, सरीता टेकाम, सोनम विश्वास, आशा सरकार, नम्रता ठाकुर, अलका नागले, अंकिता वरवड़े, मुकुंद पटवारी, अमन मिश्रा, विशाल गावंडे, वकार मेमन, हेमंत धोटे, हितेन्द्र झरबड़े, कुणाल कनाठे, तरूण भूमरिया, मोहित देशमुख, निखिल नागवंशी, दिलीप मायवाड़ आदि उपस्थित थे।