बैतूल। अटल मानव समस्या निवारण समिति (अटल सेना) अध्यक्ष व डॉ. जाकिर हुसैन वार्ड पार्षद राजेन्द्र सिंह चौहान (केन्डु बाबा) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 5 सौ व 1 हजार के नोट को बंद करने के निर्णय को एक सराहनीय और सहासिक कदम बताया। श्री चौहान ने कहा कि जो लोग भ्रष्टाचार कर, कर चोरी कर करोड़ो-अरबो रूपए इक्कट्ठा कर रहें हैं वे अपराधियों की श्रेणी में आते हैं। श्री मोदी की ऐसी कई योजना केन्द्र की जो देश के हर गरीब के लिए है जिसका गरीब लाभ उठा रहें हैं।
श्री चौहान ने उम्मीद जताई है कि मोदी का यह निर्णय देश के जन-जन के हित में है हमारे देश को खोखला करने के लिए दुश्मन की ओर से आने वाले नकली नोट से पनपने वाला आतंकवाद की भी सफाई हुई है और हमारे दशे की मुद्रा का भी वजन बढ़ गया है। अब गलत तरीके से अधिक धन रखने वालों के सामने श्राद्ध करो या नाम बताओ की समस्या आ गई है। श्री चौहान ने इस निर्णय को स्व’छता अभियान का ही एक अंग बताया।