बैतूल। बैतूल विधायक एवं याचिका समिति चेरयमेन अलकेश आर्य ने बताया कि बैतूल विधान सभा क्षेत्र में जलाशय निर्माण के लिए बैतूल एवं आठनेर विकास खंड में मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान और जल संसाधन मंत्री जयंत मलैया ने भरपूर बजट मंजूर किया है। जिसमें अपर जावरा जलाश्य के लिए 466 लाख रूपये जिसमें 310 हेक्टयर कि फसल सिंचित होगी तथा छिंदवाड जलाशय जिसकी लागत 524.29 लाख रूपये जिसकी सिंचाई क्षमता 255 हेक्टेयर से अधिक होगी इसके अतिरिक्त विधायक श्री आर्य ने बताया कि 61.33 लाख रूपये का सेहरा जलाश्य का कार्य पूर्ण हो चुका है। 159.96 लाख राबडिया जलाशय का भी कार्य पूर्ण होचुका है। पचधार, रगडगांव जलाशय के कार्य भी पूर्ण हो चुके है ।
बाकुड जलाशय के कार्यपूर्ण करने की लक्षित तिथी मार्च 2013 है, जिसमें नवीन प्रगति पर है। विधायक श्री आर्य ने बताया कि सर्वेक्षणाधीन योजनाओं को साध्यता हेतु जो प्रस्तुत किए गए है उनमें बोरीकास, पलासपानी, बेराज जिसमें योजना की अनुमानित लागत 80 लाख रूपये जिसमें 48 हेक्टेयर सिंचाई क्षमता है। खापा बेराज की लागत 64 लाख रूपये जिसमें 42 हेक्टयर जमीन सिंचित होगी। गाडवा मांडवा बैराज की लागत 80 लाख रूपये जिसमें 46 हेक्टेयर जमीन सिंचित होगी। थावड़ी, बेराज की लागत 75 लाख रूपये अनुमानित है जिसमें 50 हेक्टेयर जमीन सिंचित होगी। पिपला जलाशय जिसमें 75 लाख रूपये अनुमानित है जिसमें 50 हेक्टेयर जमीन सिंचित होगी। श्री आर्य ने बताया कि सरंडई, गोराखार जलाशय 105 लाख रूपये की लागत जिसमें 70 हेक्टेयर जमीन सिंचित होगी, जामुनझिरी, सेहरा जलाशय 100 लाख रूपये की लागत से बनेगा जिसमें 75 हेक्टेयर सिंचाई क्षमता, अम्बाखोह जलाशह की लागत 105 लाख आएगी जिसमें 75 हेक्टेयर सिंचाई क्षमता होगी।
इसके अलावा विधायक श्री आर्य ने बताया कि चिन्हित योजनाओं में जामगांव जलाशय जिसकी अनुमनित लागत 360 लाख, टिपनापुर बेराज अनुमानित लागत 70 लाख रूपये जसोंदी सिवनपाट बैराज की लागत 75 लाख, बारालिंग बैराज 72 लाख रूपये जिसमें 44 हेक्टेयर सिंचाई क्षमता होगी। धनोरा पारसडोह बैराज 70 लाख रूपये इसके अलावा उमरडोह एवं छिंदवाड नदी पर जलाशय भी प्रस्तावित किए गये है। क्षेत्र में सिंचाई क्षमता बढाने हेतु लगातार प्रस्तावों को मंजूरी दिलाने पर क्षेत्रीय पार्टी कार्यकर्ताओं ने विधायक श्री आर्य के प्रति आभार व्यक्त किया है।