बैतूल दिनांक 2 जनवरी 2013
अनुविभागीय राजस्व अधिकारी भैंसदेही श्री केएस सेन द्वारा बुधवार को परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र आठनेर में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की समीक्षा बैठक ली गई। बैठक में समीक्षा के दौरान परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत दिये गये लक्ष्य के विरूद्ध कम उपलब्धी वाले कर्मचारियों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही एवं निलंबन के प्रस्ताव कलेक्टर को भेजे गये हैं। जिनके प्रस्ताव भेजे गये हैं, उनमें श्री अशोक हरसूल सेक्टर सुपरवाईजन सेक्टर आठनेर, श्रीमती सी साहू एएनएम उपस्वास्थ्य केन्द्र आठनेर, श्रीमती विमला इरपाचे एएनएम, श्री एचपी तिवारी एमपीडब्ल्यू उपस्वास्थ्य केन्द्र पुसली, श्रीमती दीप्ति टहटवार एएनएम उपस्वास्थ्य केन्द्र सातनेर, श्रीमती मीरा अमरूते एएनएम उपस्वास्थ्य केन्द्र मांडवी एवं श्रीमती सुमन पान्से एएनएम उप स्वास्थ्य केन्द्र बाकुड़ शामिल है। इसी प्रकार सबसे कम उपलब्धी वाली आंगनवाड़ी सुपरवाईजर श्रीमती मालती सोनी द्वारा कम उपलब्धी देने के कारण इनके विरूद्ध भी अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु कलेक्टर को प्रस्ताव भेजा गया एवं शून्य उपलब्धी वाले 37 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किये गये हैं।
इसी प्रकार बेहतर कार्य करने वाले 5 कर्मचारियों को बैठक में समीक्षा के दौरान श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले कर्मचारी श्रीमती कला बिहारे एएनएम उपस्वास्थ्य केन्द्र बाबजेई, श्रीमती संगीता बारस्कर एएनएम उपस्वास्थ्य केन्द्र अंधेरबावड़ी, कुमारी कुसुम धुर्वे एएनएम उप स्वास्थ्य केन्द्र भीवापुर, श्रीमती कान्ता माथनकर एएनएम उपस्वास्थ्य केन्द्र पाण्ढुर्णा एवं श्रीमती पद्मा बावसे एएनएम उपस्वास्थ्य केन्द्र बोथी है।
समा. क्रमांक/6/6/01/2013