पूजा को किडनी के इलाज हेतु मिलेगी सहायता
प्रताप वार्ड की महिलाओं ने सडक़ बनवाने आवाज की बुलंद
बैतूल दिनांक 2 जनवरी 2013
कलेक्टर श्री बी. चन्द्रशेखर द्वारा प्रारंभ की महिलाओं की विशेष जनसुनवाई में बुधवार को 33 आवेदन पत्र प्राप्त हुये, जिन पर समय सीमा निराकरण के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये गये। विशेष जनसुनवाई में पुलिस अधीक्षक श्री ललित शाक्यवार, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री गौतम अधिकारी, उप संचालक सामाजिक न्याय श्रीमती सुचिता बैक तिर्की एवं समाज सेविका श्रीमती मीरा एन्थोनी भी मौजूद थी।
जनसुनवाई के दौरान के शोभापुर कालोनी में पदस्थ सहायक शिक्षिका ने संबंधित जनशिक्षक द्वारा परेशान किय जाने की शिकायत की, जिस पर कलेक्टर ने उक्त शिक्षक के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई के निर्देश दिये। बैतूल की छात्रा कुमारी दीपाली रस्तोगी द्वारा फिक्स डिपॉजिट में जमा राशि बैंक द्वारा प्रदान नहीं किये जाने की शिकायत पर बैंक के महाप्रबंधक को तत्काल राशि प्रदान करने हेतु कहा गया। शाहपुर की पूजा शर्मा ने अपनी किडनी की चिकित्सा हेतु आर्थिक सहायता की मांग की। कलेक्टर ने राज्य बीमारी सहायता निधि से उक्त महिला को आर्थिक सहायता हेतु प्रकरण बनाने के निर्देश दिये। बैतूल निवासी साहीन का मामला परिवार परामर्श केन्द्र भेजने के कलेक्टर द्वारा निर्देश दिये गये।
टिकारी स्थित प्रताप वार्ड की महिलाओं ने अपने मोहल्ले में पक्की सडक़ निर्माण करवाने की मांग की। पाढर निवासी रामबाई सुखराम द्वारा कर्ज एवं आर्थिक तंगी की समस्या कलेक्टर के समक्ष रखे जाने पर उक्त महिला को मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान योजना से 30 हजार रुपये की सहायता मंजूर कराने के लिये प्रकरण तैयार करने के निर्देश दिये गये। बोरी खुर्द की मीरा लक्ष्मण अलोने द्वारा अपने पति से भरण-पोषण दिलाने की मांग की गई, जिस पर उचित कार्रवाई के निर्देश दिये गये। जामठी कोसमी निवासी श्रीमती भूरी (नम्रता) साहू के पति को नि:शक्त पेंशन मंजूर करने के जनपद पंचायत के सीईओ को कहा गया। मंूधातेढ़ा की सुमन वासुदेव ने बीमा योजना का लाभ प्रदान करने संबंधी आवेदन दिया। इसके अलावा महिलाओं से प्राप्त अन्य आवेदनों पर भी त्वरित कार्रवाई हेतु कलेक्टर द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये गये।
चुनाव हारने पर पुन: नौकरी मांगी
महिलाओं की विशेष जनसुनवाई में एक रोचक मामला भी आया। ग्राम सेहरा चुरनी निवासी पुष्पाबाई चौरे ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के पद से त्यागपत्र देकर कृषि उपज मण्डी समिति वार्ड क्रमांक 10 से सदस्य का चुनाव लड़ा। उक्त महिला यह चुनाव हार गई। चुनाव हारने के उपरांत महिला द्वारा अपनी आजीविका हेतु कलेक्टर से आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की पुन: नौकरी देने की मांग की गई। कलेक्टर श्री बी. चन्द्रशेखर ने नियमों का हवाला देते हुए महिला को पुन: आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने की सलाह दी।
समा. क्रमांक/5/5/01/2013