बैतूल दिनांक 2 जनवरी 2013
सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत बैतूल जिले को माह जनवरी 2013 से मार्च 2013 के लिए एकमुश्त तीन माह के लिए खाद्यान्न एपीएल गेहूं 4315 मेट्रिक टन, बीपीएल गेहूं 6246 मेट्रिक टन, बीपीएल चांवल 177 मेट्रिक टन तथा अन्त्योदय अन्न योजना के तहत गेहूं 976 मेट्रिक टन एवं चावल 141 मेट्रिक टन का आवंटन प्राप्त हुआ है, जिसका जिले के समस्त शासकीय उचित मूल्य दुकानों के लिए पुनरावंटन जारी कर दिया गया है। पुनरावंटन अनुसार उपभोक्ताओं को माह जनवरी 2013 से मार्च 2013 तक का खाद्यान्न इस प्रकार मिलेगा – एपीएल सामान्य राशन कार्डों पर तीन माह का 30 किलो गेहूं उपभोक्ताओं को प्राप्त होगा। बीपीएल गरीबी रेखा राशन कार्डों पर तीन माह का 58 किलोग्राम गेहूं एवं 2 किलोग्राम चांवल कुल 60 किलोग्राम खाद्यान्न प्राप्त होगा। अन्त्योदय अन्न योजना के राशन कार्डों पर तीन माह का 93 किलोग्राम एवं 12 किलोग्राम चावल कुल 105 किलोग्राम खाद्यान्न प्राप्त होगा।
जिला आपूर्ति अधिकारी श्री राजेन्द्र सिंह ठाकुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार उपभोक्त अपनी क्रय क्षमता के अनुसार एक से तीन माह में किश्तों में खाद्यान्न का उठाव दुकानों से कर सकेगा। यदि उपभोक्ता एकमुश्त जनवरी 2013 से मार्च 2013 तक का खाद्यान्न प्राप्त करना चाहता है तो उसे एकमुश्त खाद्यान्न प्रदाय किया जावेगा।
समा. क्रमांक/4/4/01/2013