माह के प्रथम बुधवार को होती है महिलाओं के लिए विशेष जनसुनवाई
बैतूल दिनांक 2 जनवरी 2013
पुलिस एवं प्रशासन की सक्रियता के चलते जिले में विगत वर्षों की तुलना में महिलाओं घटित अपराधों की संख्या में तुलनात्मक रूप से कमी आई है। महिलाओं पर अत्याचारों संबंधी मामलों की सुनवाई हेतु कलेक्टरश्री बी चन्द्रशेखर द्वारा प्रत्येक माह के प्रथम बुधवार को महिलाओं की विशेष जनसुनवाई का आयोजन किया जा रहा है। जिसके सकारात्मक परिणाम भी परिलक्षित हुए है।
कलेक्टर श्री बी चन्द्रशेखर से प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले वर्षों में महिलाओं पर घटित अपराधों की स्थिति पर यदि नजर डालें तो वर्ष 2010 में 643 अपराध प्रकरण दर्ज हुए। जिनकी संख्या 2011 में बढकर 694 हुई। परंतु 2012 में महिलाओं पर घटित अपराधों की संख्या 482 ही रही। यह संख्या 2011 की तुलना में 212 कम हुई। अपराध शीर्षबार यदि 2011 एवं 2012 में घटित अपराधों की तुलना की जाए तो 2011 में बलात्कार के 117 प्रकरण दर्ज हुए जबकि 2012 में 112 प्रकरण आए। अपहरण के मामले 2011 मेें 18 प्रकरण आए वहीं 2012 में 10 प्रकरण आए। लज्जाभंग के मामले 2011 में 184 दर्ज हुए, 2012 में इनमें 45 की गिरावट दर्ज की गई । धारा 304 के तहत 2011 में 20 प्रकरण दर्ज हुए थे वहीं 2012 में 9 प्रकरण ही आए । धारा 341, 323 एवं 294 के मामलों में 159 की कमी आई।
इधर पुलिस अधीक्षक श्री ललित शाक्यवार से प्राप्त जानकारी के अनुसार बलात्कार के प्रकरणों में अहम भूमिका निभाने वाले कारणों की विवेचना के आधार पर तुलनात्मक अध्ययन करें तो वर्ष 2012 में आंकडों की स्थिति इस प्रकार रही – जिन प्रकरणों में शादी का प्रलोभन देकर संबंध बनाये गये हों एवं बाद में शादी न की गई हो – एसे प्रकरणों की 2011 में 19.2 प्रतिशत की जबकि 2012 में यह संख्या 26.85 प्रतिशत हुई। बहलाफुसलाकर, लालच देकर भगाने के बाद पंजीबद्ध किये गये प्रकरणों की संख्या 2011 में 19.2 प्रतिशत थी, 2012 में यह घटकर 18.51 प्रतिशत हुई । गर्भवती होने के कारण बलात्कार के दर्ज हुए प्रकरणों का प्रतिशत 2011 में 8 था, जबकि 2012 मेें यह प्रतितश 12.03 रहा। किसी के देख लिये जाने के कारण दर्ज प्रकरणों का प्रतिशत 2011 में 5.6 था जबकि 2012 में घट कर 4.62 रहा। अन्य कारणों से बलात्कार संबंध प्रकरणों का प्रतिशत 2011 में 48 प्रतिशत था 2012 में घट कर 37.96 प्रतिशत रहा।
समा. क्रमांक/2/2/01/2013