बैतूल दिनांक 2 जनवरी 2013
जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल कुकरू में 4, 5 एवं 6 जनवरी को आयोजित होने वाले कुकरू इको टूरिज्म एवं एडवेंचर स्पोट्र्स फेस्टिवल में आम लोगों के भाग लेने हेतु बैतूल नगर से प्रात: आठ बजे पुलिस परेड ग्राउंड से बसें कुकरू के लिए रवाना होगीँ जिला प्रशासन द्वारा पर्यटकों की सुविधा को देखते हुए बसों की व्यवस्था की गई है। जिससे बैतूल ईको पर्यटन केन्द्र में सुगमता से पहुंचकर पेराग्लाइडिंग, वैली क्रासिंग, हॉट एयर बैलून, टे्ङ्क्षकग आदि का आनन्द उठा सके । कुकरू से बैतूल के लिए बस शाम चार बजे रवाना होगी। यात्रा का एक तरफ का किराया 74 रूपये निर्धारित किया गया है।
आम दर्शक ले सकेंगे आनंद
कलेक्टर श्री बी. चन्द्रशेखर ने बताया कि कुकरू फेस्टीवल में आयोजित होने वाली गतिविधियों में भाग लेने वाले पर्यटक शुल्क जमा कर शामिल हो सकेंगे, परन्तु आम पर्यटक बतौर दर्शक वहां नि:शुल्क पहुंच सकते हैं।
समा. क्रमांक/1/1/01/2013