बैतूल। अपने धरने के 774 दिन व जल सत्याग्रह के 80 दिन पूर्ण कर चुके सेवानिवृत्त शिक्षक बीआर घोरसे द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष पेंशनर्स संघ नई दिल्ली श्याम सुंदर के साथ प्रधानमंत्री कार्यालय, दिल्ली में अपना ज्ञापन सौंपकर वापस बैतूल लौटे। ज्ञापन में उन्होने कहा कि इतने लम्बे समय से धरना देने के बाद भी उनकी लंबित मांगों को लेकर शासन-प्रशासन की असंवेदनशील है। श्री घोरसे ने बताया कि उन्होने राष्ट्रपति से मिलने का समय भी मांगा है। श्री घोरसे ने बताया कि अब वे धरना पुन: प्रारंभ करेंगे। उनके आगमन पर भारत पेंशनर्स संघ जिला उपाध्यक्ष एएम देशमुख, भारत पेंशनर्स संघ के आजीवन सदस्य बीआर अम्बुलकर, सुभाष सेना राष्ट्रीय सचिव पवन मालवी, सुभाष सेना योजना मंत्री तुलसी साहू, शिक्षक संघ मप्र जिलाध्यक्ष सोहनलाल राठौर, सुभाष सेना जिलाध्यक्ष राकेश चौकीकर ने रेल्वे स्टेशन पर फूल मालाओ से स्वागत किया।