बैतूल। जिला राठौर क्षत्रिय समाज की गंज इकाई द्वारा दीवाली मिलन समारोह इंटरनेशनल अग्रसेन स्कूल गंज बैतूल में जिलाध्यक्ष अनिल राठौर की उपस्थिति में गंज इकाई अध्यक्ष आनंद राठौर,गंज इकाई के महिला कार्यकारिणी, युवा कार्यकारिणी द्वारा धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवक द्वारका राठौर ने कहा कि देवराज इंद्र द्वारा भारी वर्षा कर अपना प्रकोप दिखाया तब श्रीकृष्ण ने अपनी उंगली पर गोवर्धन पर्वत को उठाकर ग्वाल बालों की रक्षा की थी तभी से अन्नकूट का कार्यक्रम मनाने की परंपरा शुरू हुई है। उन्होने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन प्रत्येक इकाई में किए जाने चाहिए। पूर्व महिला अध्यक्ष रजनी राठौर ने कहा कि पहली बार महिलाओं ने इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अपनी सक्रियता दिखाई है। पूर्व जिलाध्यक्ष शिवप्रसाद राठौर ने विश्ववास जताया कि युवा जिलाध्यक्ष अनिल राठौर के नेतृत्व में आने वाले समय में समाज बहुत बड़े-बड़े कार्य करेगा। जिलाध्यक्ष अनिल राठौर ने 22 नवम्बर को होने वाले दुर्गादास पुण्यतिथि कार्यक्रम से अवगत कराया।
उन्होने कहा कि यह कार्यक्रम जिला युवा कार्यकारिणी के नेतृत्व में आयोजित किया जाएगा जिसमें जिला एवं महिला समेत प्रदेश कार्यकारिणी अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करेगी। जिला स्तरीय कार्यक्रमों में जिला राठौर क्षत्रिय समाज के मुख्य कार्यक्रम 13 अगस्त को वीर दुर्गादास राठौर जयंती, 22 नवम्बर को वीर दुर्गादास राठौर पुण्यतिथि कार्यक्रम, दिपावली मिलन कार्यक्रम (अन्नकूट) महिलाओं के लिए मकर संक्रांति पर हल्दी कुमकुम कार्यक्रम होली मिलन, परिचय सम्मलेन, नि:शुल्क सामूहिक विवाह, समाज की पारिवारिक जनगणना के कार्यक्रम प्रमुखता से निर्धारित किए हैं।
कार्यक्रम में प्रदेश कार्यकारिणी कोषाध्यक्ष प्रमोद राठौर, लखन राठौर, डॉ. एमएल राठौर, बद्रीप्रसाद राठौर, सुरेश राठौर, महेश राठौर, जिला उपाध्यक्ष रामकिशोर राठौर, अशोक राठौर, महामंत्री दिलीप राठौर, प्रचार मंत्री लवलेश राठौर, रूप्पन राठौर, आशीष राठौर, अलकेश राठौर, विक्की राठौर, अमित राठौर, आकाश राठौर, सन्नी राठौर, श्रीमती सुनिला अनिल राठौर, करूणा राठौर, मीना राठौर,शांता राठौर,ममता महेश राठौर,गंज इकाई अध्यक्ष आनंद राठौर, उपाध्यक्ष गंगाप्रसाद राठौर, सचिव सोहनलाल राठौर,कोषाध्यक्ष नरेशचन्द्र राठौर,प्रचार मंत्री राजीव राठौर, युवा कार्यकारिणी अध्यक्ष सौरभ राठौर,उपाध्यक्ष विवेक राठौर, सचिव ऋषभ राठौर, कोषाध्यक्ष निधिश राठौर, प्रचार मंत्री बंटी राठौर, महिला कार्यकारिणी से श्रीमती सुशीला राठौर, उपाध्यक्ष कविता राठौर, सचिव नीतू राठौर,कोषाध्यक्ष सुषमा राठौर,प्रचार मंत्री प्रमिला राठौर, सहित गंज इकाई के लगभग 130 परिवारों के सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन धर्मेन्द्र राठौर एवं आभार आनंद राठौर द्वारा व्यक्त किया गया।