बैतूल। नवम्बर के प्रारंभ से ही भारत स्वाभिमान एवं पतंजलि योग समिति के तत्वावधान में विभागीय आई कवर के विशेष सहयोग एवं जिला अध्यक्ष अनिल वर्मा के मार्गदर्शन में पुलिस विभाग को पुलिस ग्राउंड में प्रात: 6 से 7:30 बजे तक नियमित योग कराया जा रहा है। जिसमें बताया जा रहा है कि मोटापा, शुगर, ब्लड प्रेशर जैसी बिमारियों से कैसे योग और प्राणायाम के माध्यम से निजात पाई जा सकती है। साथ ही एक्युप्रेशर के विशेषज्ञ विवेक जैन द्वारा बताया जा रहा है कि किस प्रकार दैनिक जीवन में अपने आप को किस प्रकार मानसिक तनाव एवं थकान मुक्त रखा जा सकता है। योग एवं प्राणायम के प्रशिक्षण का कार्य संस्था के योगाचार्य विमल दुबे, वरिष्ठ योग शिक्षक आरडी यादव एवं बाबूराव पवार नियमित रूप से प्रशिक्षण दे रहें हैं।