बैतूल। होटल आईसीईन गंज बैतूल में अखिल भारतीय क’छ कड़वा पाटीदार समाज के महाकौशल जोन की बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में आधा दर्जन से अधिक शहरों के प्रतिनिधियों ने शिरकत की। कार्यक्रम का शुभारंभ महाकौशल जोन प्रमुख शांतिभाई पटेल जबलपुर, महामंत्री शिवजी भाई पटेल, कोषाध्यक्ष संतोष भाई पटेल, उप प्रमुख दलसुख भाई पटेल सागर, प्रतिनिधि वसंत भाई पटेल सतना, चुन्नीलाल भाई पटेल बालाघाट, मंत्री शंकर भाई पटेल कटनी, बाबू भाई बनारस, विवेक पटेल बैतूल, बाबू भाई इलाहबाद एवं महिला प्रतिनिधि मीना बेन पटेल जबलपुर व जबलपुर महिला मंडल की मंत्री हंसा बेन पटेल द्वारा कुलदेवी उमिया माता के पूजन कर किया। इस अवसर पर मंचासीन अतिथियों द्वारा समाज द्वारा चलाई जा रही विभिन्न गतिविधियों से अवगत कराया साथ ही समाज के प्रतिनिधियों से समाज एवं देश के हित में सतत कार्य करने का आह्वान किया।
बुजुर्गों और प्रतिभाओं का किया सम्मान
कार्यक्रम में बैतूल महिला मंडल द्वारा आमंत्रितों के सम्मान में स्वागत गीत प्रस्तुत किया वहीं स्वागत उद्बोधन बैतूल पाटीदार समाज के अध्यक्ष विवेक पटेल ने दिया। इस दौरान उन्होंने बैतूल समाज द्वारा समाज के हित में चलाई जा रही गतिविधियों से भी अवगत कराया। स्थानीय समाज द्वारा समय-समय पर किए जा रहे कामों, प्रतिभा सम्मान एवं विभिन्न आयोजनों में समाज की सहभागिता का विवरण भी श्री पटेल ने दिया। समाज की बैठक में प्रमुख रुप से जोन की उन प्रतिभाओं को सरस्वती सम्मान देकर अभिवादन किया गया जिन्होंने गत सत्र में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त किया साथ ही वरिष्ठ जनों का भी शॉल श्रीफल से सम्मान किया गया। विभिन्न स्थानों से आए प्रतिनिधियों को बैतूल के समाज द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट किए गए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जोन के अध्यक्ष शांतिभाई पटेल ने जहां बीमा योजना की जानकारी दी वहीं समाज को संगठित एवं एकजुट होकर आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया। महामंत्री द्वारा मिनटो का वाचन किया गया। इस दौरान जबलपुर, बालाघाट, सतना, बनारस, इलाहबाद, कटनी, सागर सहित अन्य शहरों से कार्यक्रम में पहुंचे प्रतिनिधियों द्वारा परिचय देते हुए अपने विचार भी मंच के सम्मुख रखे साथ ही भविष्य की रणनीति एवं अपने-अपने क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों का विस्तृत ब्योरा भी दिया। कार्यक्रम में बैतूल पाटीदार समाज से सचिव राहुल पटेल, सहित वरिष्ठ जन दयाभाई पटेल, तुलसीराम पटेल, महिला मंडल बैतूल की प्रमुख योगिता बेन पटेल, मंत्री श्वेता बेन पटेल, युवा कार्यकर्ता जितेश पटेल, हिम्मत पटेल, विजय पटेल, कमलेश पटेल, केवल पटेल, मनीष पटेल प्रमुख रुप से मौजूद रहे। अंत में आभार महाकौशल जोन के महामंत्री शिवजी भाई द्वारा व्यक्त किया गया।