बैतूल। न्यू बैतूल हायर सेकेंडरी स्कूल बैतूल में वार्षिक उत्सव गरिमा 2013 कार्यक्रम के अंतर्गत आंनद मेले का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन श्रीमती विनीता गर्ग ने किया। आनंद मेले मेंं शाला की विभिन्न कक्षाओं में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं द्वारा पाक कला का प्रदर्शन कर स्टॉल लगाए गए। कार्यक्रम में निर्णायक के रूप में श्रीमती निशा जैमिन पटेल एवं श्रीमती वंदना गर्ग ने स्टालों का निरीक्षण कर निर्णय लिया। जिसमें कक्षा 11 वीं ब के विद्यार्थियों द्वारा लगाया गया स्टाल प्रथम स्थान पर एवं कक्षा 9 वीं स द्वितीय स्थान पर रहे। निर्णायकों ने पाक कला के साथ-साथ स्टाल की साज-सज्जा एवं स्वच्छता पर भी निर्णय दिया।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर अरविंद श्रीवास्तव प्राचार्य कोलंबस स्कूल रूद्रपुर(उत्तराखंड राज्य)द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया। इस अवसर पर शाला प्रबंध समिति के सचिव नवनीत गर्ग, प्राचार्य डॉ. वीनेन्द्र वैद्य सहित समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। वार्षिक उत्सव कार्यक्रम की अगली कड़ी में अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है।