बैतूल। जेएच कॉलेज की पुरूष एवं महिला एनएसएस इकाई द्वारा प्राचार्य डॉ. सतीश जैन, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. जीपी साहू, डॉ. प्रगति डोंगरे के मार्गदर्शन में गोद ग्राम माथनी में एक दिवसीय शिविर संपन्न हुआ। शिविर के दौरान ग्राम में जनजागरूकता अभियान के अंतर्गत विभिन्न सरकारी योजनाओं की एनएसएस स्वयंसेवकों ने ग्रामीणों को विस्तृत जानकारी से अवगत कराया। साथ ही स्व’छता रैली,ग्रामीण जागरूकता अभियान, एड्स जागरूकता, डिजीटल इंडिया, बेटी-बचाओ, बेटी पढ़ाओ, मतदाता जागरूकता, शौचालय निर्माण का संकल्प दिलाया। और नमामी देवी मा नर्मदे प्रोजेक्ट की जानकारी देते हुए प्रेरक नारों से दीवार लेखन किया। अभियान का नेतृत्व वरिष्ठ स्वयंसेवक प्रवीण परिहार, सोमचंद साहू, निलेश चढ़ोकार द्वारा किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में सरपंच नन्हेसिंह पंद्राम, सचिव किशोर चंद्र पारधे, शासकीय हाई स्कूल प्राचार्य श्रीमती शैल तिवारी, व स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा। शिविर में हर्षलता झरबड़े, स्नेहल सिकरवार, भूमिका घिड़ाडे, नम्रता हिंगवे, मनीष धुर्वे, गोपाल नारे, सुधीर कोंगे, अश्विनी चौहान, रजनी साहू, ‘योति साहू, नंदकिशोर काकोडिय़ा, रेणु नायर, मनी कुमार, अक्षय चढ़ोकार, मिनाक्षी मानकर, श्रेया साबले, संगीता कनोचे, चेतना बोहरपी, कुणाल वाघमारे, लवकेश लोनारे, नेहा पाटील आदि उपस्थित थे।