बैतूल। शहर को साफ और स्व’छ बनाने की मुहिम में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों के साथ-साथ अब आम नागरिक भी शामिल हो गया है। बुधवार को अटल मानव समस्या निवारण समिति (अटल सेना) के तत्वावधान में स्व’छता को लेकर विशाल रैली का आयोजन किया गया। रामनगर जयप्रकाश वार्ड गर्ग कॉलोनी में प्रात: 7 बजे स्व’छता के संदेश को लेकर गले में गांधी जी का चित्र पहनकर सिर पर गांधी टोपी लगाकर हाथ में मंजीरे ढोलक लेकर बड़ी संख्या में हिन्दु-मुस्लिमों महिलाओं के साथ गांधी जी के प्रिय भजन रघुपति राघव राजा राम की धुन के साथ सभी को स्व’छता का संदेश दिया। और लोगों को गांधीगिरी के माध्यम से स्व’छता का संदेश दिए जाने के साथ-साथ शौच के लिए मैदान में जाने वाले लोगों को खुले में शौच न करने के लिए प्रेरित किया। समिति अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह चौहान (केन्डु बाबा) ने बताया कि शहर को साफ और स्व’छ बनाने के लिए गांधीगिरी का सहारा लिया गया।
एक व्यक्ति को गांधीजी का प्रतिरूप बनाकर रैली में शामिल किया गया था। स्व’छता को लेकर शौच के लिए बाहर जाने वालों को गुलाब का फूल भेंटकर खुले में शौच न जाने की नसीहत दी गई। श्री चौहान ने बताया कि अभियान में कुछ लोगों ने शिकायते भी की है कि पानी की कमी होने के कारण उन्हें शौच के लिए नदी और नालों के किनारे मजबूरी में जाना पड़ता है, लेकिन इसके बावजूद लोगों ने स्व’छता का संकल्प लेकर शासन की ओर से शौचालय बनाने के लिए चलाई जा रही योजना का लाभ लिये जाने की स्वीकृति भी प्रदान की है। श्री चौहान ने बताया कि समिति का यह आयोजन स्व’छता के लिए प्रेरित करने का ही नहीं बल्कि आपस में भाई चारा का भी संदेश देना था।
कार्यक्रम में गांधीजी के वेष में कला पथक दल के नत्थू बारसकर, सुधा खंडागरे, सावित्री माहोरे, रानी अतुलकर, सरिता पाल, शबाना बानों, रजिया बेगम, जाकिया खान, रूखसाना, रूबीना परवीन, नीतू नानकर, मीना उईके, संगीता गुप्ता, सुंनदा, पुष्पा हिवरखेड़, ममता बोरवार, नंदनी सनस, कांती मिश्रा, रेखा शेल्के, सुभद्रा पवार, शारंग चौहान आदि उपस्थित थे। अनिता गोरले, अमरूद्दीन, मनान शाह, शैख उस्मान, इशान खंडागरे आदि उपस्थित थे।