बैतूल। विश्व एड्स दिवस पर जिला अस्पताल बैतूल में विश्व एड्स दिवस के अवसर पर जिला कलेक्टर शशांक मिश्र, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सरेयाम, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी प्रदीप मोजेस, सिविल सर्जन डॉ. अशोक बारंगा, नोडल अधिकारी एड्स राहुल श्रीवास्तव, मीडिया प्रभारी श्रुति गौर, डॉ. अरविंद भट्ट, डॉ. आठनेरे, स्टेट प्रोग्राम मैनेजर डॉ. दीपक सरकार की उपस्थिति में कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में एड्स पर कार्य करने के लिए उत्कृष्ठ पुरस्कार लक्ष्यगत हस्तक्षेप परियोजना के सफल संचालन के लिए योर्स सोशल सोसायटी को कलेक्टर द्वारा सम्मानित किया गया। साथ ही स्वै’िछक रक्तदान सुरक्षित रक्तदान के लिए मां शारदा सहायता समिति बैतूल, रेडक्रास सोसायटी, जन कल्याण समिति आमला, एड्स जागरूकता के लिए एमपीएनपी प्लस आहाना प्रोजेक्ट को कलेक्टर द्वारा सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर विशाल एड्स जागरूकता रैली को कलेक्टर द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया जो मुख्य मार्गो से होती हुई स्वास्थ्य विभाग पहुंची। जहां कलेक्टर शशांक मिश्र ने कहा कि अब एड्स को लेकर सब खुलकर बात कर रहें हैं ये एक अ’छी पहल है। उन्होने कहा कि स्लम एरिया में आज भी इस पर काम करने की आवश्यकता है। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बडिय़े द्वारा रैली को संबोधित किया गया। अंत में जिला चिकित्सालय में वन विभाग बैतूल, विजन नर्सिंग कॉलेज, अग्रसेन नर्सिंग,जेएच कॉलेज एनएसएस इकाई, यूवर्स सोशल सोसायटी के सभी सदस्यों को निर्देश मदरेले, शैलेन्द्र बिहारिया, मनीष दीक्षित, दीप मालवीय द्वारा एड्स एवं रक्तदान की शपथ दिलवाई। इस अवसर पर एड्स आधारित विषय पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विजन नर्सिंग कॉलेज प्रथम, द्वितीय मारूती नर्सिंग कॉलेज एवं तृतीय एनएसएस और यूवर्स सोशल सोसायटी रहे।
कार्यक्रम में प्रमोद दरवाई, अरूण बाघमारे, निखलेश चढ़ोकार, डॉ. इमरान अली, पंजाबराव गायकवाड़, प्रवीण परिहार, संजय पवार, सहदेव यदुवंशी, संजय लोखंडे, घनश्याम माकोड़े, दिनेश बैरागी, वैभव मालवीय, वंदना देशमुख, राहुल पटेल, प्रीति बाला पवार, सुधीर सोनी, प्रमीला मासोदकर, छाया प्रजापति, शकुन मासोदकर, सरिता शेषकर, सुमन वरवड़े आदि उपस्थित थे।