बैतूल। मप्र पटवारी संघ की न्यायोचित लंबित मांगों को लेकर पूरे मप्र में एक साथ मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा गया। इस तारतम्य में बैतूल से भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम से बैतूल कलेक्टर शशांक मिश्रा को ज्ञापन सौंपा गया। इस संबंध में जिलाध्यक्ष जितेन्द्र पंवार ने बताया कि संघ की कुछ मांगे बहुत समय से लंबित है और जिन पर अभी तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई है। श्री पंवार ने बताया कि हमारी मुख्य मांग गे्रड पे 2800 किए जाने, डीपीसी के माध्यम से पदोन्नति का नियम लागू किया गया, पटवारी से नायब तहसीलदार की जो परीक्षा लंबित है उसे शीघ्र करवाया जाए, पटवारियों को स्टेशनरी भत्ता, यात्रा भत्ता, तथा मूल वेतन का 50 प्रतिशत मानदेय प्रतिमाह दिया जाए, पटवारियों को तकनीकी पद घोषित किया जाए और पदनाम परिवर्तित कर सहायक राजस्व अधिकारी घोषित किया जाने सहित अन्य मांगों के निराकरण की मांग की है।
ज्ञापन सौंपते समय नेपाल मानकर, सुभाष पंवार, दिगगम्बर बारस्कर, फारूख अंसारी, देवीप्रसाद कुरील, जवाहर वाडिवा, रवि पंद्राम, प्रीति पोटफोड़े, अंजली निगम, मधुबाला प्रजापति, रश्मि पंद्राम, गंगाधर धोटे, रामदयाल धुर्वे, चन्द्रभान बारस्कर, कृष्णराव, दिलीप देशमुख, गेंदया पाटील, कमलेश ठाकरे, निलेश घानेकर, हरिओम चौरे, राजिक अली आदि उपस्थित थे।