बैतूल। श्री योग वेदांत सेवा समिति,युवा सेवा संघ व महिला उत्थान मंडल बैतूल के संयुक्त तत्वावधान में ग्राम पीपला, गाढ़वा और बैतूल पहुंचकर रैन बसेरा में गरीबों को कम्बल वस्त्र,मिठाई के साथ बापूजी का सत्साहित्य वितरित किया गया। इस अवसर पर समिति जिलाध्यक्ष राजेश मदान ने बताया कि बापू जी की प्रेरणा से प्रतिवर्ष ठंड के मौसम में इस तरह के सेवा कार्य किए जाते रहें हैं। इस अवसर पर बापूजी की शीघ्र रिहाई व उत्तम स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना की गई और उपस्थित लोगों को व्यसन मुक्ति का संकल्प दिलवाया गया। श्री मदान ने बताया कि 10 दिसम्बर रविवार को भी गीता जयंती पर कई कार्यक्रम एवं 25 दिसम्बर को तुलसी पूजन कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएगें।
इस मौके पर समिति के आर आर अनेराव,श्रीमती सुनीता अनेराव,रोहित मिश्रा, रोहित सोनारे, संदीप वर्मा,किशोरी झरबड़े, रमेश बारस्कर,रविकांत आर्य, चंद्रप्रकाश भाई, प्रह्लाद भाई ,मुन्नीबाई मालवी सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी शामिल हुए।