बैतूल। जिला राठौर क्षत्रिय समाज के तत्वावधान में मासिक बैठक इंटरनेशनल स्कूल विनोबा वार्ड बैतूल में जिलाध्यक्ष अनिल राठौर, पूर्व जिलाध्यक्ष शिवप्रसाद राठौर और द्वारका राठौर की उपस्थिति में संपन्न हुई। बैठक में मकर संक्रांति पर महिलाओं के हल्दी कुंमकुंक, युवक-युवती परिचय, समाज की जनगणना, समाज में मृत्यु भोज प्रतिबंध, अनाज वस्त्र न्यौछावर पर रोक लगाने, पगड़ी रस्म में संशोधन करना, दसवें दिन ही पगड़ी केवल मामा एवं समधी पक्ष द्वारा किया जाना आदि मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया। शिवप्रसाद राठौर, द्वारका राठौर, चंटू राठौर, ओंमकार राठौर, बब्बा राठौर, संदीप राठौर, दिलीप राठौर, आशीष राठौर, उमेश राठौर ने बैठक को संबोधित किया। बैतूल बाजार महिला इकाई अध्यक्ष ने हल्दी कुंमकुंम के आयोजन के विषय में विस्तार से बताते हुए सभी इकाईयों में एकत्रित होकर इसे मनाने की बात कही।
अनिल राठौर ने कहा कि आय-व्यय का ब्यौरा रखते हुए अपनी इकाई की कम से कम त्रिमासी बैठक आयोजित करने के लिए निर्देशित किया। बैठक में युवक युवती परिचय सम्मेलन बैतूल बाजार में आयोजित करने का सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक में प्रांतीय कार्यकारिणी से बद्री राठौर, शिवदयाल राठौर, प्रमोद राठौर, गंज इकाई आनंद राठौर, गंगाप्रसाद राठौर, सोहनलाल राठौर, ऋषभ राठौर, अमित राठौर, नरेन्द्र राठौर, कपिल राठौर, उमेश राठौर, राजा राठौर, दामजीपुरा से गीता राठौर, राजेश राठौर, सुषमा राठौर, लक्ष्मी राठौर, अलका राठौर आमला, कंचन राठौर डोलीढ़ाना, अरूणा राठौर बैतूल बाजार, ‘योति राठौर आमला, संगीता राठौर खारी, सुशीला राठौर गंज, कविता राठौर, सुषमा राठौर, राधा राठौर, जिला महामंत्री मीना राठौर, वंदना राठौर खारी, आरती राठौर खंडारा, अनिता राठौर, खंडारा, लीला राठौर बैतूल बाजार, शोभा राठौर बडोरा, सरिता राठौर बैतूल बाजार, रजनी राठौर खारी, संध्या राठौर, नम्रता राठौर, सुनीता राठौर, उमाशंकर राठौर चिचोली, सुमन राठौर, मांडवी, पुष्पा राठौर आमला, चंपा राठौर, दुर्गा राठौर, चूनालोमा, रेखा राठौर, चिचोली महिला अध्यक्ष सहित 48 इकाई के पदाधिकारी उपस्थित थे।