बैतूल। जेएच कॉलज बैतूल में प्राचार्य डॉ. सतीश जैन की अध्यक्षता में स्टाफ की वृहद आपात बैठक विगत दिनोंं कॉलेज परिसर में हुई घटना को लेकर उससे उत्पन्न परिस्थितियों को लेकर विशेषकर छात्राओं एवं छात्रों की सुरक्षा, अनुशासन एवं व्यवस्था बनाए रखने पर विचार किया गया। बैठक में डॉ एसबी हसन, डॉ. खेमराज मगरदे, डॉ. पुष्पारानी आर्य, डॉ. अनिता सोनी, डॉ. विजेता चौबे, डॉ. यशपाल मालवीय, प्रो. सलील दुबे,प्रो. अशोक दबाड़े, डॉ. रमाकांत जोशी, डॉ. ‘योति शर्मा, प्रो. अर्चना सोनारे, डॉ. मीना डोनीवाल, डॉ. अल्का पांडे, डॉ. बीडी नागले, प्रो. मुकुंद चंदेल, डॉ. जीपी साहू, प्रो. एकनाथ निरापुरे, प्रकाश खातरकर, अतिथि विद्वान सहित कर्मचारी उपस्थित थे।
लिए जाएंगे कठोर निर्णय
जिसमें निर्णय लिया गया कि स्टाफ व शासकीय वाहन के अलावा चौपहिया वाहन का कॉलेज में प्रवेश प्रतिवंधित रहेगा, प्रवेश के समय प्रवेश पत्र होना अनिवार्य होगा,परीक्षा के समय परीक्षा प्रवेश पत्र के साथ ही छात्र अंदर दाखिल हो सकते हैं, अन्य अनाधिकृत व्यक्ति कॉलेज में प्रवेश करता है तो उसके विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी, सभी आने-जाने वाले सीसी टीवी कैमरे की सतत् निगरानी में रहेंगे जिसके लिए समिति बनाई गई है।
बैठक में दिए सुझाव
बैठक में सुझाव दिए गए कि डे्रस कोड लागू किया जाए, परिचय पत्र संकायवार अलग-अलग पट्टियों के बनाएं जाएंगे, जिन्हें साथ में लेकर आना होगा। इन सुझावों को शीघ्र ही अमल में लाया जाएगा।