पुलिस ग्राऊंड बैतूल से निकलेगी भव्य शोभा यात्रा
बैतूल। स्वामी विवेकानंद के जन्म दिवस के 150 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर बैतूल जिले के प्रत्येक ब्लाकों में अनेकानेक गतिविधिया आयोजित की जानी है। इसके लिए बैठक का आयोजन बिजासनी माता मंदिर बैतूल गंज में आयोजित की गई। इस बैठक में आयोजन समिति की नगर संयोजिका सीमा मिश्रा,सह प्रभारी सीमा चौरिया, आरएसएस के जिला प्रचाकर सुशील यादव, जिला संयोजक लतेश पवांर, कन्हैया लाल बुआड़े, कौशलेश तिवारी विशेष रूप से उपस्थित थे। सुशील यादव ने बताया कि वर्ष 12 जनवरी 2013 से 12 जनवरी 2014 तक विवेकानंद सार्ध शती समारोह का आयोजन जिला स्तर पर किया जा रहा है। जिसमें समाज के सभी वर्ग सहयोग करेगे तो विवेकानंद सार्ध शती समारोह बैतूल के लिए एक प्रेरणादायी आयोजन होगा।
लतेश पवांर ने आयोजन समिति के लिए विभिन्न पांच आयाम में युवा आयाम के कौशलेश तिवारी, सवंर्धनीय आयाम की जिला प्रमुख सीमा मिश्रा, अस्मिता आयाम के प्रमुख डीडी उइके, बौद्धिक आयाम के जितेन्द्रे कपूर,ग्रामायण आयाम अनिल सिंह सोलंकी सहजिला प्रभारी के रूप में नरेन्द्र गढ़ेकर को जवाबदारी प्रदान की गई है। इस बैठक में सभी समाजों के प्रभारी के रूप में गोपाल साहू, मंदिर समिति प्रभारी धीरू शर्मा, व्यापारी प्रतिनिधि के रूप में ओमी सलूजा को आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका प्रदान की गई। इस अवसर पर मनमोहन मालवीय, बालाराम साहू, कन्हैया लाल बोआड़े,योगी खंडेलवाल, अतित पवांर, संजू सोलंकी, कलश दिक्षित के साथ अनेक समाजसेवी युवा उपस्थित थे।