कुकरू में ईको टूरिज्म एवं एडवेंचर स्पोर्ट्स फेस्टीवल का शुभारंभ
बैतूल दिनांक 4 जनवरी 2013
सांसद श्रीमती ज्योति धुर्वे ने कहा कि कुकरू में ईको टूरिज्म एवं एडवेंचर स्पोर्ट्स फेस्टीवल के आयोजन से इस क्षेत्र का पर्यटकीय महत्व बढ़ेगा एवं यहां की पहाडिय़ां साहसिक गतिविधियों के लिये भी पहचानी जाएगी। श्रीमती धुर्वे शुक्रवार को जिले के प्रमुख पर्यटक स्थल कुकरू में आयोजित इस फेस्टीवल के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रही थी। इस अवसर पर कार्यक्रम के अध्यक्ष के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लता राजू म्हस्की सहित विधायक भैंसदेही श्री धरमूसिंह सिरसाम, विधायक घोड़ाडोंगरी श्रीमती गीता उईके, कलेक्टर श्री बी. चन्द्रशेखर, मुख्य वनसंरक्षक श्री कमलेश चतुर्वेदी, पुलिस अधीक्षक श्री ललित शाक्यवार, जनपद अध्यक्ष श्रीमती प्रेमलता बारस्कर एवं नगरपंचायत अध्यक्ष भैंसदेही श्री अनिलसिंह ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित थे। अतिथियों ने विधिवत दीप जलाकर इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
सांसद ने अपने संबोधन में आगे कहा कि कुकरू के पर्यटन विकास से इस क्षेत्र के लोगों को आजीविका के साधन भी मिलेगा तथा यहां की प्राकृतिक संपदा संरक्षित भी हो सकेगी। इस अवसर पर श्रीमती धुर्वे ने यहां एक कक्ष निर्माण के लिए सांसद निधि से दो लाख रुपये प्रदान करने की भी घोषणा की। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लता राजू म्हस्की ने कहा कि कुकरू में इस तरह के फेस्टीवल का आयोजन जिला प्रशासन का एक सराहनीय प्रयास है। इससे जिले के पर्यटन महत्व को और अधिक पहचाना जा सकेगा। विधायक भैंसदेही श्री धरमूसिंह सिरसाम ने कहा कि कुकरू जिले की अमूल्य धरोहर है। यहां ऐसे आयोजन हमेशा होते रहना चाहिए। विधायक घोड़ाडोंगरी श्रीमती गीता उईके ने कुकरू फेस्टीवल आयोजन को जिले की महत्वपूर्ण उपलब्धि निरूपित किया।
इस अवसर पर कलेक्टर श्री बी. चन्द्रशेखर ने कहा कि कुकरू जैसे अच्छे पर्यटन स्थल को देश-विदेश के पर्यटन मानचित्र पर स्थापित करने के प्रयास किये जा रहे हैं। इसे साहसिक गतिविधियों का केन्द्र भी बनाया जाएगा। पर्यटकीय महत्व बढऩे से यहां के स्थानीय लोगों को आजीविका के अनेक साधन उपलब्ध होंगे। इस अवसर पर मुख्य वन संरक्षक श्री कमलेश चतुर्वेदी ने टूरिज्म की दृष्टि से कुकरू को अत्यन्त सुंदर स्थान बताया। वहीं पुलिस अधीक्षक श्री ललित शाक्यवार ने सुरक्षा के साथ फेस्टीवल का आनंद लेने की अपील की। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्री पंजाबराव कवडक़र, श्री ईश्वरदास साबले, पूर्व विधायक श्री महेन्द्रसिंह चौहान सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं पर्यटक मौजूद थे।
साहसिक गतिविधियां आयोजित
इस अवसर पर कुकरू इको पर्यटन स्थल पर पैराग्लाइडिंग, पेरासेलिंग, साइकलिंग, राक क्लाईंबिंग, वेली क्रासिंग, हॉट एयर बैलून, टे्रकिंग एवं टेंट कैम्पिंग का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में पर्यटकों, स्कूली बच्चों एवं अधिकारियों ने भाग लिया।
कुर्सी जलाशय पर कार्यक्रम आयोजित
कुकरू के निकट कुर्सी जलाशय पर जारबिंग बाल, बनाना राईड, बोटिंग मोटर बोट, पैडल बोट एवं टेंट कैम्पिंग का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में पर्यटकों, स्कूली बच्चों एवं अधिकारियों ने भाग लिया।
फेस्टीवल के अन्य आकर्षण
फेस्टीवल के दौरान स्वादिष्ट भोजन के अलावा रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम गिटार लाईव शो एवं दिन में बर्ड वॉचिंग का भी पर्यटकों ने आनंद लिया।
5 जनवरी के कार्यक्रम
फेस्टीवल के दौरान 5 जनवरी को प्रात: 10.30 से अपरांह 2 बजे तक कुकरू एवं कुर्सी जलाशय में छात्र-छात्राओं के लिये साहसिक गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। यह गतिविधियां 2 बजे से 5.30 बजे तक आम पर्यटकों हेतु सशुल्क उपलब्ध रहेंगे। रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे।
बस उपलब्ध
कुकरू जाने के लिए प्रात: 8 बजे पुलिस परेड ग्राउण्ड से किराये पर बसें उपलब्ध रहेंगी, जो शाम को 5 बजे कुकरू से बैतूल के लिए वापस होंगी। बस का एक तरफ का किराया 74 रुपये निर्धारित है।
समा. क्रमांक/9/9/01/2013