बैतूल। शहर की प्राचीनतम शाला न्यू बैतूल हायर सेकंडरी स्कूल में पढऩे वाले विद्यार्थी आज विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय सफलताएं हासिल कर उच्च पदों पर आसीन होकर अपनी-अपनी सेवाएं सफलतापूर्वक पूर्ण कर रहे हैं जिससे प्रतीत होता है कि शाला का इतिहास वाकई गौरवशाली रहा है और इस शाला का वर्तमान सामने ही दिख रहा है जहां विद्यार्थियों को बौद्धिक, सामाजिक, शैक्षणिक और शारीरिक सभी तरह की गतिविधियों में पारंगत किया जा रहा है। मैं यह चाहूंगी की इस शाला का भविष्य भी और बेहतर हो। उक्त आशय के विचार जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लता महस्की ने न्यू बैतूल हायर सेकंडरी स्कूल में आयोजित वार्षिक उत्सव गरिमा 2013 के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किए।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में नगर पंचायत अध्यक्ष बैतूलबाजार श्रीमती वंदना शुक्ला, नगरपालिका परिषद बैतूल के अध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र देशमुख, जिला निगरानी समिति के चेयरमैन प्रशांत गर्ग, शाला प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष पूरनचंद गोयल, न्यू बैतूल हायर सेकंडरी स्कूल गंज के प्राचार्य विजय सोनी एवं न्यू बैतूल स्कूल कोठी बाजार के प्राचार्य वीनेन्द्र वैद्य शामिल हुए।
कार्यक्रम के प्रथम चरण में आमंत्रित अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलन करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इसके पश्चात् शाला के शिक्षक पं. कांत दीक्षित द्वारा शाला प्रतिवेदन में स्कूल के पूरे इतिहास सहित वर्तमान शैक्षणिक, सांस्कृतिक गतिविधियों का वाचन किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष बैतूलबाजार श्रीमती वंदना शुक्ला ने शाला में होने वाली विभिन्न गतिविधियों की सराहना करते हुए विद्यार्थियों को यह संदेश भी दिया कि अपनी कला के प्रदर्शन को ही अपना उद्देश्य यदि विद्यार्थी माने तो वे भविष्य के सफल निर्माता साबित हो सकते हैं। इसके अलावा नपा अध्यक्ष डॉ.राजेन्द्र देशमुख ने अपने उद्बोधन में कहा कि वे अपने जन्म के बाद से इस प्राचीनतम शाला को अपने अस्तित्व में देखते आ रहे हैं।
इस शाला में पढऩे वाले कई विद्यार्थी आज अपने-अपने क्षेत्रों में उल्लेखनीय सफलताएं प्राप्त कर रहे हैं और शाला प्रबंधन के लिए यह गौरव की बात है कि शाला में विद्यार्थियों के भविष्य को संवारने के लिए सभी क्षमताओं का भरपूर उपयोग किया जाता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला निगरानी समिति के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिवक् ता प्रशांत गर्ग ने गरिमा 2013 कार्यक्रम में शामिल होने वाले एवं पुरस्कृत सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम को युवक कांग्रेस बैतूल विधानसभा अध्यक्ष राजेश गावंडे, शाला प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष पूरनचंद गोयल, जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष धीरू शर्मा, भार्गव समाज के अध्यक्ष बाबू भार्गव ने भी सम्बोधित किया।
इसके पश्चात् आमंत्रित अतिथियों द्वारा विभिन्न विधाओं में सफल हुए प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया राष्ट्रीय एवं प्रदेश स्तर पर प्रतिनिधित्व करने वाले शाला के एनसीसी के केडिट आकाश बारस्कर एवं मोहित राठौर के अलावा स्काउट गाईड के रोहित वैद्यराज पुरस्कृत हुए। राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता में भाग लेने वाले शाला विद्यार्थियों में विपिन खेड़ले, हॉकी में शुभम् यादव एवं वितोष भुमकर तथा नीरज मालवीय को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में आभार शाला प्रबंध समिति के सचिव नवनीत गर्ग एवं संचालन शाला के शिक्षक अजय तिवारी ने किया। उल्लेखनीय है कि 4 दिवसीय इस गरिमा 2013 के इस आयोजन में खेलकूद प्रतियोगिताओं के अलावा ग्रीटिंग कार्ड, आनंद मेला, रांगोली, प्रश्न मंच, तात्तकालिक भाषण, एकल नृत्य, अंतर्विद्यालयीन सुगम संगीत प्रतियोगिता, विविध वेशभूषा एवं अंतर्विद्यालयीन वाद-विवाद प्रतियोगिता शामिल है।