मनोज भार्गव,रक्कु शर्मा, सुखदर्शन सिंह, प्रमोद खुराना यात्रा प्रभारी बने
बैतूल। स्वामी विवेकानंद के जन्म दिवस के 150 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर बैतूल जिले के प्रत्येक ब्लाकों में अनेकानेक गतिविधिया आयोजित की जानी है। इसके लिए बैठक का आयोजन जायका रेस्टारेंट में आयोजित की गई। इस बैठक में हिन्दु उत्सव समिति के नगर संयोजक सुमित गुगनानी ने सभी अतिथियों का स्वागत कर इस बैठक का शुभारंभ किया। इस अवसर पर आयोजन समिति के लतेश पवांर, सीमा मिश्रा, गोपाल साहू ने कार्यक्रम की रूपरेखा सर्वसमाजों के अध्यक्षों के समक्ष रखी। इस अवसर पर समाजसेवी डीडी उईके कहा विवेकानंद का व्यक्तित्व जब तक कृतित्व तक नहीं पहुंचेगा तब तक युवा जीवन में सफल नहीं हो सकता है। चंदुमल थारवानी ने कहा हिन्दु समाज भले ही अलग अलग हो लेकिन हिन्दु समाज को एकजुट होना जरूरी है। मनोज भार्गव ने कहा बैतूल की सभी सामाजिक संस्थाएं अगर एक हो जाएं तो विवेकानंद सार्ध शती समारोह एक एतिहासिक आयोजन होगा। रामकुमार वर्मा ने कहा विवेकानंद के कृत्यों को समाज में फैलाना है। इसके अलावा स्वामी विवेकानंद ने राष्ट्र की आत्मा जीवित रखने का कार्य किया है। डॉ यशोराम पारधे ने कहा यह कार्य ईश्वर का कार्य है बस हम इसे प्रारंभ करे, सफलता अपनेआप मिल जाएगी। रविशंकर पारखे ने कहा परिवार व युवाओं को विवेकानंद के विचारों को आत्मसात करने हेतु प्रेरित किया जाएगा।
पुलिस ग्राऊड से निकलेगी शोभा यात्रा
आयोजन समिति के समाज प्रमुख का दायित्व निभा रहे गोपाल साहू ने बताया कि इस बैठक में सर्वसम्मति से विवेकानंद सार्ध शती शोभा यात्रा के प्रभारी के रूप में मनोज भार्गव,रक्कु शर्मा, सुखदर्शन सिंह, प्रमोद खुराना यात्रा प्रभारी के रूप में बैठक में मनोनित किए गए, इसके अलावा यह यात्रा एक बजे पुलिस ग्राऊंड से प्रारंभ होगी जो गुरूद्वारा होते हुए गंज बस स्टैंड से दिल बहार चौक के बाद नैन्सी चौक होते हुए कोठी बाजार बस स्टैंड से लल्ली चौक होकर न्यु बैतूल स्कूल ग्राऊंड पर इस एतिहासिक विवेकानंद शोभा यात्रा का समापन होगा। सीमा मिश्रा ने बताया कि इस समारोह के अंतर्गत 12 जनवरी दिन शनिवार को सार्ध शती समारोह का उद्घाटन होगा। जिसमें भव्य शोभायात्रा बैतूल नगर में निकाली जाएगी। 18 फरवरी को 13 से 18 वर्ष तक के हजारों छात्र-छात्राऐं सूर्य नमस्कार के महायज्ञ में भाग लेंगे। 1 फरवरी से 20 फरवरी से 20 फरवरी तक गृह संपर्क अभियान चलाया जाएगा। जिसमें स्वामी विवेकानंद का संदेश साहित्यों के माध्यम से घर घर तक पहुंचाया जाएगा। 11 सितम्बर को 18 से 40 वर्ष के युवाओं की भारत जागो दौड़ का आयोजन किया जाएगा। इसके पश्चात 12 जनवरी 2014 को बैतूल में विशालकार मानव श्रंखला का निर्माण किया जाएगा।
सभी समाजों के प्रतिनिधी शोभायात्रा में सहयोग देंगे
इस बैठक में प्रमुख रूप से अधिवक्ता रामकुमार वर्मा, अमृतलाल सोनी,महेश राठौर, किशोर जैन, विनय डोंगरे, धमेन्द्र अग्रवाल, गणेश मालवीय, मनोज भार्गव, गोपल साहू, गम्फु पाठा, चंदुमल थारवानी, डॉ येशाराम पारधे, उमराव पाल, प्रमोद खुराना, राकेश शर्मा, सीमा मिश्रा, सुनील पंडागरे, बीआर खंडागरे, एमआर देशमुख,लतेश पवांर, सुमित गुगनानी, रमेश गुगनानी, बनवारी लाल पवांर पवन साहू, रविशंकर सोनी, राजा राम यादव, सदीप यादव, रविशंकर पारखे, शिवनंदन श्रीवास, दुर्गादास उइके, पूरनलाल रायपुरे, निर्मला सानी, प्रमोद राठौर, सुखदर्शन सिंह, धीरू शर्मा, बाबू भार्गव, विजय साहू झल्लार उपस्थित थे। सभी समाज के प्रतिनिघियों ने इस बैठक में उपस्थित रहकर इस बैठक सफल बनाया। बैठक का संचालन गोपाल साहू ने एवं आभार सीमा मिश्रा ने व्यक्त किया।
साहू समाज का हल्दी कुमकुम समारोह 14 को