बैतूल। युवा साहू समाज सेवा संगठन बैतूल के तत्वावधान में साहू समाज के युवाओं की एक बैठक का आयोजन आज 6 जनवरी दिन रविवार को दोपहर 12 बजे होटल जॉयका रेस्टोरेंट में आयेाजित की गई। इस बैठक में समाज के युवाओं की एकता को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सर्वसम्मती से वर्ष 2013-14 के लिए युवा साहू समाज सेवा संगठन के नये अध्यक्ष के नाम की अनुशंसा गोपाल साहू ने की, जिसे सर्वसम्मती से विजय साहू झल्लार को संगठन का अध्यक्ष मनोनित किया गया। इस बैठक में सभी ने आने वाले वर्ष में साहू समाज के अंतराष्ट्रीय युवक युवती परिचय सम्मेलन बैतूल में एक बार फिर आयोजन करने की रूपरेखा बनाई।
इस बैठक में निर्णय लिया गया कि इस वर्ष परिचय सम्मेलन में मारीशस, बंगलादेश एवं श्रीलंका से समाज के अतिथियों को आमंत्रित किया जाएगा। इस वर्ष मुख्य अतिथि के रूप में बंग्लादेश की सिनेतारिका जाग्रति शाह बैतूल आएगी। इस बैठक संगठन के जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें कार्यकारी अध्यक्ष गोपाल साहू, उपध्यक्ष चूड़ामन साहू मुलताई, नगेन्द्र साहू मुलताई, प्रहलाद साहू मुलताई, सचिव हरदयाल साहू, सहसचिव राजेश पलेवार घाटपिपरिया, कोषाध्यक्ष मुकेश साहू, संगठन मंत्री लेखराम साहू सारनी, राधेश्याम साहू घोड़ाडोंगरी, धनराज साहू गुदगांव, महामंत्री के रूप में डॉ श्रीराम साहू, डॉ शंकर साहू, शिवदयाल आजाद आठनेर, महेश साहू आमला, संरक्षक के रूप रमेश आजाद, भगतराम साहू, बालाराम साहू, पदमा साहू, रामदयाल जितपुरे, टेकचंद साहू, सुरेश साहू को मनोनित किया गया है। नये कार्यकारिणी के गठन पर संगठन पवन साहू, सुनील साहू, महेश साहू, अभिषेक साहू, ओंमकार साहू, संदीप साहू, जितेन्द्र साहू ने बधाई प्रेषित की है।