बैतूल दिनांक 5 जनवरी 2013
जिले की प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्थाओं के निर्वाचन की कार्यवाही उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं बैतूल के द्वारा 29 नवंबर 2012 से प्रारंभ कर दी गई है। द्वितीय चक्र में 32 प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्थाओं के निर्वाचन कराए जा रहे हैं, जिनका कार्यक्रम 3 दिसंबर को सदस्यता सूची के प्रथम प्रकाशन के साथ प्रारंभ करते हुये 16 जनवरी को पूर्ण कराया जाएगा, जिसके तहत उम्मीदवारी वापसी के उपरांत 13 प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्थाओं में निर्विरोध निर्वाचन हो गया है, वे संस्थायें हैं जौलखेड़ा, महतपुर, सेमझिरा, सांईखेड़ा, एनखेड़ा, गौला, बिरूल बाजार, तिवरखेड़, उमरी, घाटबिरोली, दाबका, परमंडल एवं खतेड़ाकला। शेष 19 संस्थाओं मुलताई, बरखेड़, दुनावा, डहुआ, मालेगांव, चिखलीकला, सांडिया, खेड़ीकोर्ट, साबड़ी, बघोड़ा, बिसनूर, मासोद, छिंदखेड़ा, धाबला, हिवरखेड़, गेहूंबारसा, प्रभातपट्टन, नरखेड़ एवं घाट बिरोली में 8 जनवरी को 74 वर्गों में निर्वाचन हेतु विशेष वार्षिक आमसभा आयोजित होगी। साथ ही मतदान भी सम्पन्न होना है। इनमें कुल 393 उम्मीदवार हैं।
समा. क्रमांक/11/11/01/2013