बैतूल। जेएच कॉलेज के एमए संस्कृत के अभिषेक शर्मा व एमएससी केमेस्ट्री की छात्रा आयुषी मिश्रा बरकतउल्ला विश्वविद्यालय की मैरिट लिस्ट में टॉप पर रही। साथ ही कॉलेज के एमएससी भौतिक शास्त्र में शिवशंकर माकोड़े ने चौथा स्थान, एमए संस्कृत के राहुल मालवीय ने तीसरा स्थान, एमए संस्कत की रीता वागदे्र ने चौथा स्थान, एमकॉम की पूजा साहू ने पांचवा स्थान व एमए समाजशास्त्र में श्वेता दीक्षित ने बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी में पांचवा स्थान प्राप्त किया है। गौरतलब है कि कॉलेज के इतिहास में पहला अवसर है जब एक ही शैक्षणिक सत्र में सात नियमित छात्र-छात्राओं ने मैरिट सूची में जगह बनाई है। इनकी इस उपलब्धि को कॉलेज प्राचार्य डॉ. सतीश जैन ने नए छात्रों के लिए आदर्श बताया। इस सफलता पर कॉलेज प्राध्यापकों, अतिथि प्राध्यापकों एवं प्रंबंधन ने बधाई प्रेषित की है।