बैतूल। महावीर इन्टरनेशनल संकल्प द्वारा ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल अर्जुन नगर मे ब’चों के लिए खेलकूद प्रतियोगिताएं एवं सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें विजेता ब’चों को पुरस्कार प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया । सभी ब’चों को बिस्किट के पैकेट,ब’चों के लिए खेल सामग्री बैडमिंटन खेलने के लिए 6 रैकेट, फुटबॉल एवं एक कारपेट दिया गया । स्कूल की संचालिका मीनाक्षी शुक्ला ने बताया कि सभी ब’चे गरीबी रेखा से नीचे के है लेकिन उनका यह प्रयास एवं ज’बा है कि वह इन ब’चों को बहुत कम फीस लेकर या नि:शुल्क भी पढ़ाती हैं साथ ही स्टेशनरी एवं स्कूल ड्रेस की व्यवस्था भी वे ही करती हैं ।बहुत अ’छे संस्कारों के साथ सस्ती और सुंदर शिक्षा का यह कार्य आज के इस दौर मे जहॉ शिक्षा ने व्यावसायिक रूप ले लिया है सचमुच सराहनीय है । ब’चो को शाकाहारी भोजन के लाभ से अवगत करवाया गया ।
इस अवसर पर बैतूल की ही एक होनहार हस्ती का भी महावीर इन्टरनेशनल को सम्मानित करने का अवसर मिला जिसने कि मात्र 12 वर्ष की आयु से ही हिंदी एवं अंग्रेज़ी दोनो मे ही कविताएं लिखना शुरू कर दिया था और अभी 19 वर्ष की उम्र मे उसका अंग्रेजी मे सुन्दर काव्य संग्रह अमेरिका से प्रकाशित हुआ है । बैतूल के लिए यह अत्यंत गर्व की बात है। दिल्ली से मनोविज्ञान से स्नातक की पढ़ाई कर रही इस शख्सियत का सभी बैतूल वासी अभिवादन करते है । यह ब’ची मानसी शुक्ला है जो कि मीनाक्षी शुक्ला संचालिका ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल की बेटी है ।आर डी पब्लिक स्कूल से मानसी ने स्कूल की पढ़ाई की है । इस अवसर पर महावीर इन्टरनेशनल से सपना पगारिया ,पूजा तातेड़ , राजुल शाह , अंशु पगारिया, सरला तातेड़, शर्मिला पारेख,अध्यक्ष अरुणजी गोठी शांति लालजी तातेड़ आदि उपस्थित थे ।