बैतूल। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका एकता यूनियन (सीटू) की अध्यक्ष सुनीता राजपाल ने बताया कि संगठन की लंबित मांगों को लेकर गुरूवार को जिलाध्यक्ष सुनीता राजपाल के नेतृत्व में विशाल धरना प्रदर्शन कलेक्ट्रेट सामने कर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम से जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया। साथ ही रैली के रूप में सांसद श्रीमती ‘योति धुर्वे के निवास पर पहुंचकर संसद में संगठन की मांग रखने की बात कही।
इस अवसर पर एटक के प्रांतीय उपाध्यक्ष कृष्णा मोदी, जिला भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी सचिव रामा वाईकर, खदान मजदूर संघ एटक के उपाध्क्ष पिरथी बारपेटे, महासंघ के अध्यक्ष केएल ठाकुर ने धरना स्थल पर पहुंचकर आंदोलन का समर्थन किया। ज्ञापन में मांगों के संबंध में संरक्षक कुंदन राजपाल ने बताया कि न्यूनतम वेतन कार्यकर्ता को 18 हजार व सहायिकाओं को 12 हजार दिया जाए, पेंशन 3 हजार रूपए, श्रम सम्मेलन की सिफारिशों को लागू किया जाए, 2 माह का ग्रीष्मकालीन अवकाश दिया जाए, आईसीडीएस का निजीकरण न किया जाए व इसके बजट का आवंटन को बढ़ाकर 36 हजार करोड़ किया। धरना स्थल पर कार्यकारी अध्यक्ष सुशीला मेहरा, महासचिव पुष्पा वाईकर, उपाध्यक्ष सविता आर्य, रूखसाना बानो, कोषाध्यक्ष संगीता कनाठे, इंदिरा भारद्वाज, गीता मालवीय, सलमा खान, ललिता वर्मा, दुर्गा सोनी, अर्चना धोटे, प्रमीला घोरे, निर्मला सोनारे, हेमलता साहू, करूणा साबले, पिंकी कटारे आदि सैंकड़ों कार्यकर्ता सहायिका उपस्थित थे।