बैतूल। खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित नि:शुल्क प्रशिक्षण में भाग लेने वाले एक सैकड़ा से अधिक बालक-बालिकाओं ने बुधवार को मप्र कराते एसोसिएशन के निर्देश पर जिला कराते एसोसिएशन द्वारा आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लिया। कराते में विभिन्न आयु एवं वजन वर्ग में ब’चों ने काता और कुमुते का प्रदर्शन किया। प्रतिस्पर्धा में प्रथम और द्वितीय आने वाले प्रतिभागी अब ग्वालियर में आयोजित होने वाली रा’य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इन सभी विजेता खिलाडिय़ों को स्वर्ण, रजत एवं कास्य पदक देकर जिला खेल अधिकारी दिलीप सिंह ठाकुर द्वारा पुरुस्कृत किया गया। इस अवसर पर मप्र कराते संघ आरएस तारण, जिला संघ के अध्यक्ष के के कहार, हॉकी कोच पूजा कुरील, मध्य प्रदेश के कराते टेक्निकल डायरेक्टर राजीव सिंह तोमर एवं जिला कराते कोच महेन्द्र सिंह सोनकर प्रमुख रुप से मौजूद रहे।
शाम तक चली स्पर्धा
जिला कराते एसोसिएशन द्वारा चौथे टूर्नामेंट का आयोजन जिला मुख्यालय पर किया गया। टेबल टेनिस कोर्ट में दोपहर 12 बजे आयोजित प्रतियोगिता का दौर शाम 7 बजे तक चला। खेल विभाग के नि:शुल्क प्रशिक्षणार्थियों के अलावा, आदिम जाति कल्याण विभाग के छात्रवासों से भी कराते खिलाडिय़ों ने प्रतिस्पर्धा में भाग लिया। प्रतियोगिता में सात वर्ष से कम उम्र के ब”ाों से लेकर 18 वर्ष से अधिक उम्र के ब”ाों ने भाग लिया।
नन्हें ब’चों ने बटोरी तालियां
आठ वर्ष के तीन ब’चे वंश कुमार पदम, सारांश कुमार, मनु सूर्यवंशी ने कराते की काता विधा और आत्मरक्षा के लिए डेमो धुनकाई का प्रदर्शन कर जमकर तालियां बटोरी। इन तीनों ब’चों को गु्रप काता में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ जिन्हें डीएसओ द्वारा गोल्ड मेडल प्रदान किए गए। वहीं अलग-अलग उम्र एवं वजन वर्ग के खिलाडिय़ों को भी पदक देकर पुरुस्कृत किया गया। से सभी विजेता ब”ो जनवरी-2017 के दूसरे सप्ताह में ग्वालियर में आयोजित रा’य स्तरीय प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।