बैतूल। लिटिल �लावर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में गुरूवार को आयोजित वार्षिकोत्सव में स्कूली बच्चों ने देशभक्ति और अन्य अनेकों शिक्षाप्रद गीतों में सामुहिक नृत्य प्रस्तुत कर आयोजन को यादगार बना दिया। गुरूवार दोपहर से रात्रि तक हुए वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की छायाचित्र पर दीप प्रज्जवलित कर किया गया। कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर विधायक मंगल सिंह धुर्वे, एएसपी सीताराम सरियाम और सेवानिवृत्त डीएसपी केके पांडे, मीरा एंथोनी तथा लायंस क्लब के पीएस बग्गा मौजूद थे। कार्यक्रम के शुरूआती दौर में क्लास थर्ड के तृप्ति सिन्हा, केतिका माकोड़े, गायत्री धुर्वे और अक्षिता ग्रुप की छात्राओं ने अलग-अलग प्रांत के वेषभूषा में प्रेम रतन धन पाओ जैसे गीत पर किए सामुहिक नृत्य ने खूब तालिया बंटोरी। इसके बाद जंगल-जंगल बात चली है पता चला है को दर्शकों ने खूब सराहा। इस सामुहिक नृत्य का डायरेक्शन श्रीमती ललिता मिश्रा और श्रीमती रजनी मदरेले ने किया।
कारगिल युद्ध का मार्मिक चित्रण – वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का मु�य आकर्षण छात्रों द्वारा कारगिल युद्ध पर किए मार्मिक चित्रण रहा। कारगिल युद्ध में एक बेटे द्वारा अपनी मां से युद्ध में जाते समय किये वार्तालाप का वह अंश जिसमें एक सैनिक बेटा कहता है कि या तो मैं तिरंगे में लिपटकर लौटूंगा या फिर सीमा पार तिरंगा लहराकर ही वापस आऊंगा। इस वार्तालाप के साथ कारगिल विजय पर मार्मिक ढंग से दिए प्रस्तुति ने लोगों के रोंगटे खड़े कर दिये। उक्त प्रस्तुति से प्रभावित होकर अतिथि के रूप में मौजूद सेवानिवृत्त पुलिस अफसर केके पांडे ने मंच पर पहुंचकर कारगिल विजय पर प्रस्तुति देने वाले बच्चों और स्कूल स्टॉफ को बधाई दी कि इस तरह के प्रोग्राम प्रेरणादायक होता है। ऐसे प्रोग्राम देश के लिए मर मिटने के लिए जज्बा पैदा करता है।
श्रीपांडे ने यहां तक कहा कि बच्चों द्वारा प्रस्तुत यह कार्यक्रम अब आने वाले वर्ष 2017 में सालभर जेहन में रहेगा। कारगिल युद्ध पर आधारित प्रस्तुति से प्रभावित होकर होकर कार्यकम में अतिथि के तौर पर मौजूद पूर्व छात्र और कोठी बाजार क्षेत्र के प्रमुख कपड़ा युवा व्यवसायी धीरज बोथरा ने देशभक्ति की गीत सुनाए। आओ मेहनत को अपना इमान बनाए, अपने हाथो को अपना भगवान बनाए। हम हिन्दूस्तानी-हम हिन्दूस्तानी की प्रस्तुति के बाद एक और गीत गाने के लिए मांग किए जाने पर श्री बोथरा ने एक दूसरा गीत भी प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम में इनका रहा योगदान – कार्यक्रम के सफल संालन में संस्था के प्राचार्य सिस्टर लूसी, सिस्टर मर्सी का विशेष योगदान मार्गदर्शन रहा। इसके साथ ही स्कूल के शिक्षकगण राकेश तिवारी, राहुल वर्मा, श्वेता भट्ट तथा संचालन की जि�मेदारी बीके भट्ट ने निभाई।