बैतूल। नेहरू युवा केन्द्र संगठन एवं निशी महिला मण्डल भैसदेही द्वारा संचालित सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र का प्रारंभ अध्यक्ष नगर पालिका परिषद अनिल सिंह ठाकुर एवं जिला युवा समन्वयक शिवपाल सिंह राजपूत,समाजसेवी डॉ. महेश गुंजेले ,एसआर कनाठे के मुख्य अतिथ्य में सम्पन्न हुआ । प्रशिक्षण के सम्बध में निशी महिला मण्डल भैसदेही की अध्यक्ष गीता कनाठे ने बताया की इस प्रशिक्षण में नेहरू युवा केन्द्र के माध्यम से 30 महिलाओं को व्यवसायिक प्रशिक्षण के अन्तर्गत सिलाई कढ़ाई का प्रषिक्षण नि:शुल्क दिया जा रहा है प्रशिक्षण में ग्राम सिहार, पोहर, खामला, ढोढरा, पोखरनी, कौड़ी ढाना, भैसदेही, गणेषपुर, गोरेगांव, बडग़ांव, मातका तथा अन्य ग्रामों की महिलाएं भाग ले रही है । इस अवसर पर अनिल सिंह ठाकुर ने कहा कि महिलाओं को आत्म निर्भर होकर समाज हित में कार्य करना चाहिए आज परिवार में महिला और पुरूष बराबर है उन्हें एक साथ मिलकर परिवार की आर्थिक विकास के लिए कार्य करना चाहिए सिलाई कढ़ाई का यह प्रषिक्षण स्वरोजगार का एक अ’छा माध्यम है ।
शिवपाल सिंह राजपुत ने कहा की इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देष्य महिलाओं को अत्मनिर्भर बनाना तथा स्वरोजगार से जोडऩा है इस प्रकार ग्रामिण क्षेत्रों में नेहरू युवा केन्द्र के माध्यम से अनेकों प्रकार के स्वरोजगार मुलक प्रशिक्षण केन्द्र प्रारंभ किए गए है जिससे युवक-युवतियों को आत्मनिर्भर बनाया जा सके । अतिथियों ने पूर्व में आयोजित सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण में भाग लेकर सफ लता पुर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली महिलाओं जिसमें काजल पनडोले,ममता कोसे,वर्षा सुर्यवंशी,रोशनी बामने,कविता पनडोले,शशिकला लिखितकर,दिपिका लोखण्डे को डिप्लोमा दिये । इस प्रषिक्षण में राष्ट्रीय सेवा कर्मी इसमिता गायकवाड़, निशी महिला मण्डल भैसदेही की सदस्य दीपिका लोखडें,मनीषा नागले,सेवतीं चौरसे,काजल पंडोले, तथा आंनद कनाठे का विशेष सहयोग रहा।