बैतूल। राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर में शासकीय उ”ातर माध्यमिक विद्यालय कोदारोटी की प्राचार्य श्रीमती एबी पीटर ने कार्यक्रम प्रभारी विनोद नागले के नेतृत्व में 25 छात्रों को शिविर के लिए रवाना किया। ये छात्र 7 दिनों तक ग्रामीण अंचल में नेहरू उ”ातर माध्यमिक विद्यालय खेड़ी सावलीगढ़ रासेयो इकाई के 50 छात्रों के साथ जनजागरण करेंगे। विशेष शिविर का उद्घाटन बौद्धिक चर्चा सत्र में लोक भारती शिक्षा समिति के उपाध्यक्ष किरण नासेरी की अध्यक्षता में संस्था प्राचार्य बीआर पंवार, ग्राम सरपंच, उपसरपंच शिवलाल ठाकरे, डॉ. सुरेश गोहे, कार्यक्रम अधिकारी दिनेश गोहिते, विनोद नागले विद्यालय के शिक्षक श्री बारपेटे, शंकर साहू, रामदास डेंगे, योगेन्द्र गिरी, श्याम गीद, संतोष पवार आदि शामिल हुए।
प्राचार्य श्री पंवार ने सात दिनों में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए सभी शिविरार्थियों को समान सेवा के माध्यम से व्यक्तित्व के विकास की बात करते हुए वर्तमान समय में देश के समाने चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार रहने की बात कही। डॉ. सुरेश गोहे ने एनएसएस युवाओं को प्रेरित करने का सशक्त माध्यम बताते हुए उस मंच के माध्यम से अनेक रचनात्मक कार्य किए जा सकते हैं। आभार सुनील नागले ने व्यक्त किया।