बैतूल। जिला क्षत्रीय लोन्हारी कुनबी समाज सेवा संगठन के तत्वावधान में युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। जिला कुनबी समाज के सचिव रवि शंकर पारखे ने बताया कि परिचय सम्मेलन आज 25 दिसम्बर, रविवार को सुबह 11 बजे से शिवाजी सांस्कृतिक भवन मानस नगर सदर बैतूल में आयोजित किया जाएगा। जिला कुन्बी समाज अध्यक्ष जीएस धोटे, सेवा संगठन अध्यक्ष अवनीश पाटनकर, कार्यक्रम प्रभारी सुनील धोटे, ब्लाक अध्यक्ष रवि माकोड़े,पंकज साबले, शिवशंकर चढ़ोकार, उ”ावल पांसे अनिल महाले, भीम धोटे, नवीन वागदे्र, कृष्णा वागदे्र, मनोज धोटे ने जिले के सभी समाजिक बंधुओं से कार्यक्रम में उपस्थित होने की अपील की है। सम्मेलन में जिले सहित मप्र, महाराष्ट्र, छग से बड़ी संख्या में परिजन उपस्थित होंगे।