जिले के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल कुकरू में आयोजित किये जा रहे कुकरू ईको टूरिज्म एवं कुकरू एडवेंचर स्पोर्ट्स फेस्टीवल के दूसरे दिन जिले से बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचे एवं साहसिक गतिविधियों का आनंद लिया। फेस्टीवल में स्कूली बच्चों ने भी काफी उत्साह दिखाया एवं विभिन्न गतिविधियों का आनंद लिया।
फेस्टीवल में पैराग्लाइडिंग, पेरासेलिंग, साइकलिंग, रॉक क्लाईमिंग, वेली क्रासिंग, हॉट एयर बैलून एवं टे्रकिंग पर्यटकों के खास आकर्षण रहे।
आमला एयर फोर्स स्टेशन से आए ग्रुप कमांडर श्री सलमान अख्तर, विंग कमांडर श्री विकास वर्मा सहित अन्य एयर फोर्स अधिकारियों ने भी सपरिवार पैराग्लाइडिंग का आनंद लिया। वहीं कुर्सी जलाशय पर लिटिल फ्लावर स्कूल के विद्यार्थी सहित बैतूल के पर्यटकों ने जारबिंग वाल एवं बनाना राईड में काफी रूचि दिखाई एवं इनका आनंद लिया।कलेक्टर श्री बी. चन्द्रशेखर, पुलिस अधीक्षक श्री ललित शाक्यवार एवं वन मंडलाधिकारी श्री पीजी फुलजले ने पूरे समय उपस्थित रहकर इस उत्सव को पर्यटकों के लिए आनंददायी बनाने की व्यवस्थाएं तय की।
सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित
4 जनवरी की रात्रि में कुकरू ईको पर्यटन केन्द्र परिसर में आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये गये, जिनमें गारपठार, चिचोली एवं गोधना के लोक कलाकारों ने लोकनृत्य एवं लोकगीत प्रस्तुत किए। इस दौरान आर्केष्ट्रा एवं गिटार भी पर्यटकों के आकर्षण का केन्द्र रहा।
6 जनवरी के कार्यक्रम
फेस्टीवल के दौरान आखिरी दिन 6 जनवरी को प्रात: 10.30 से 5.30 के बीच कुकरू में आम पर्यटकों के लिए पैराग्लाइडिंग, पेरासेलिंग, साइकलिंग, रॉक क्लाईमिंग, वेली क्रासिंग, हॉट एयर बैलून एवं टे्रकिंग का आयोजन होगा। इसी तरह कुर्सी जलाशय में जारबिंग वाल एवं बनाना राईड की सुविधा उपलब्ध रहेगी। पर्यटक इनका सशुल्क आनंद ले सकते हैं। कुकरू ईको पर्यटन केन्द्र पर भोजन एवं चाय नाश्ते का भुगतान पर उत्तम प्रबंध किया गया है। यहां पर्यटक बर्ड वाचिंग का भी आनंद ले सकते हैं।
रात्रि के कार्यक्रम
6 जनवरी को रात्रि में भी कुकरू ईको पर्यटन केन्द्र परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम, आर्केष्ट्रा एवं गिटार वादन का कार्यक्रम आयोजित होगा।
बस उपलब्ध
कुकरू जाने के लिए प्रात: 8 बजे पुलिस परेड ग्राउण्ड से किराये पर बसें उपलब्ध रहेंगी, जो शाम को 5 बजे कुकरू से बैतूल के लिए वापस होंगी। बस का एक तरफ का किराया 74 रुपये निर्धारित है।
समा. क्रमांक/12/12/01/2013