बैतूल। श्री हैहय क्षत्रिय कलचुरी समाज एवं प्रतिध्वनि संस्था बैतूल के तत्वावधान में नगर पालिका बैतूल द्वारा चलाए जा रहे स्व’छता अभियान के 104 सप्ताह पूर्ण होने पर गरिमामयी कार्यक्रम लल्ली चौक पर संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष अलकेश आर्य, मुख्य नगर पालिका अधिकारी पवन राय, समाजसेवी बबलु दुबे, सेवानिवृत्त होमगार्ड अधिकारी प्रमोद आर्य रविकांत मिश्रा, प्रेमशंकर मालवीय, मनमोहन मालवीय, दिनेश जोसफ थे। कार्यक्रम का प्रारंभ वेद मंदिर तालाब पर स्व’छता से किया गया।जिसमें कोठी बाजार तालाब किनारों की सफाई की गई। कार्यक्रम में रामचरण यादव का स्व’छता गीत ने सभी को स्व’छता के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में शांता क्लास बनकर आई नन्ही परी अड़लक व अंगद सांडे ने 200 लोगों को बैतूल बनेगा नंबर 1 का स्व’छता बैच लगाकर, स्व’छता की शपथ दिलाई। इस अवसर 70 स्व’छता प्रहरियों का आरती उतारकर, पैर पखारकर, माला पहनाकर, श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया। संस्था के नेमीचंद मालवीय, निर्देश मदरेले ने बताया कि इस मौके पर स्व’छता अभियान के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया गया, तपन मालवीय द्वारा स्व’छता प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया।
सभी अतिथियों को शैलेन्द्र बिहारिया, राजेश मदान, दीप मालवीय ने तुलसी पूजन कर तुलसी के पौधे भेंट किए। इस अवसर पर शांता क्लास ने मिठाई के साथ 200 स्व’छता बैच बांटे व बैतूल को नंबर वन बनाने शपथ दिलाई। कार्यक्रम के दौरान स्व’छता पर वृत्त चित्र फिल्म बनाने स्व’छता गीत की शूटिंग भी हुई। कार्यक्रम में महिला शक्ति के रूप में नीलम दुबे, ममता भट्ट, मंजु चौधरी, नीलिमा नंदनवार, वंदना देशमुख, चंद्रप्रभा चौकीकर, छाया चक्रवती, आशा पड़लक, सावी मालवी को स्व’छता प्रहरी सम्मान से नवाजा गया।
इन्हें भी मिला सम्मान
मनोज मालवी, सरावन परते, राहुल मिश्रा, पवन यादव, कुणाल शर्मा, पूरन साहू, पवन गुजरे, गोपी परते, पिंटू परिहार, संदीप यादव, विवेक पटेल, डॉ. विनय सिंह चौहान, डॉ. अरूण जयसिंगपुरे, श्रवण परते, अनिल पवार, राजा साहू, तारेन्द्र साकरे, तपन मालवीय, बंडु धोटे, बसंत परिहार, चन्द्रगोपाल सरले सहित 70 स्व’छता प्रहरियों को स्व’छता प्रहरी सम्मानसे नवाजा गया। मंच का संचालन नेमीचंद मालवीय, शैलेन्द्र बिहारिया व आभार निर्देश मदरेले व दीप मालवी द्वारा व्यक्त किया गया।