बैतूल दिनांक 6 जनवरी 2013
जिले के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल कुकरू में आयोजित तीन दिवसीय कुकरू ईको टूरिज्म एवं एडवेंचर स्पोर्ट्स फेस्टीवल का रविवार को समापन हुआ। फेस्टीवल के आखिरी दिन अवकाश होने से जिले से बड़ी संख्या में पर्यटक कुकरू पहुंचे एवं पैराग्लाइडिंग, पेरासेलिंग, सायकिलिंग, राक क्लाईबिंग, वेली क्रासिंग, हॉट एयर बैलून एवं टे्रकिंग का आनंद लिया। वहीं कुर्सी जलाशय में भी जारबिंग वाल एवं बनाना राईड के प्रति पर्यटकों में काफी उत्साह रहा। यहां भी बड़ी संख्या में पूरे दिन पर्यटक परिवार सहित मौजूद रहकर इन गतिविधियों का आनंद लेते रहे।
जिला कलेक्टर श्री बी. चन्द्रशेखर, पुलिस अधीक्षक श्री ललित शाक्यवार एवं वन मंडलाधिकारी श्री पीजी फुलजले सहित अनेक अधिकारी भी यहां परिवार सहित पहुंचे एवं एडवेंचर गतिविधियों का आनंद लिया। इसके एक दिन पूर्व 5 जनवरी की संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं गिटार लाईव शो में भी बड़ी संख्या में पर्यटक मौजूद रहे। पर्यटक कुकरू स्थित वेली ऑफ फ्लावर्स, सिपना एवं आडना नदी का उद्गम स्थल, सूर्योदय एवं सूर्यास्त की छटा, स्वपनिल चिंतन, मनन योग प्वाईंट, हिल व्यू, पाईन प्लांटेशन, विंड प्वाईंट, स्वपनिल सर्वधर्म स्थल, सूर्योदय प्वार्इंट, वैली व्यू, सूर्यास्त दर्शन एवं सिपना दर्शन की खूबसूरती से भी अभिभूत हुए एवं पूरे फेस्टीवल के दौरान इनका अवलोकन करते रहे।
समा. क्रमांक/13/13/01/2013