बैतूल। अटल मानव समस्या निवारण समिति (अटल सेना) द्वारा आज रविवार को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के जन्मदिवस के अवसर पर राधाकृष्ण धर्मशाला बैतूल गंज में बैतूल सांसद श्रीमती ‘योति धुर्वे, पूर्व सांसद सुभाष आहूजा, चार्टेड एकाउंटेंट एवं समाजसेवी प्रदीप खंडेलवाल, एसबीआई अधिकारी चित्रेश निखारे, अटल शर्मा के आतिथ्य में व समिति अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह चौहान (केन्डु बाबा) की अध्यक्षता में कार्यक्रम संपन्न हुए। इस अवसर पर सांसद ‘योति धुर्वे ने अटल बिहारी बाजपेयी के दीर्घायु और अ’छे स्वास्थ्य की कामना की। सुभाष आहूजा ने कहा कि अटल बिहारी बहुमुखी व्यक्तित्व के धनी थे। उनके कई सपनों को पूरा करने का काम श्री मोदी कर रहें हैं। प्रदीप खंडेलवाल ने श्री बाजपेयी के जीवन पर प्रकाश डाला।
कैशलेस के विषय में दी जानकारी
एसबीआई अधिकारी चित्रेश निखारे और अटल शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महत्वकांक्षी योजना केशलेस की जानकारी दी। उन्होने बताया कि किस तरह कैशलेस प्रणाली ‘यादा सरल, सुगम और बेहतर है। श्री निखारे और श्री शर्मा ने उपस्थित महिलाओं को बताया कि अपना पासवर्ड कभी किसी को नहीं बताएं साथ ही मशीन का लाईव डेमों दिया गया। सांसद ‘योति धुर्वे ने बताया कि कैशलेस लेन-देन से काला बाजारी पर भी रोक लगेगी। कार्यक्रम का संचालन रामचरण यादव द्वारा व आभार राजेन्द्र सिंह चौहान द्वारा व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में सुमन सातनकर, कृष्णा नामदेव, नंदनी सनस, सपना श्रीकांत साहू, रेखा पवार, शबाना शेख, सुधा खंडारे, रानू पटने, ‘योति पेशवे, छाया प्रजापति, सुमन वरवड़े, प्रमिला साहू, आरती ठाकुर, कांता मिश्रा, सुदामा राठौर, रवि वर्मा, दीपक मालवीय, युकेश मंडल, शुभम वागदे्र, देवीचरण मालवीय, श्री डोंगरे, माधुरी आशा धुर्वे, बबलु ठाकुर, तुलसीराम साहू आदि सैंकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे।
सामाजिक न्याय विभाग के कलाकार हुए सम्मानित
कार्यक्रम में शासन की योजनाओं को गीत संगीत के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाने वाले सामाजिक न्याय विभाग के कलाकार सुरेश यादव, नवल किशोर महोबे, नत्थु बारस्कर, रामचरण यादव का अतिथियों द्वारा शाल श्रीफल देकर सम्मान किया।