बैतूल। विश्व हिंदू परिषद,बजरंगदल बैतुल ग्रामीण प्रखंड की आज बडोरा स्थित जेडी पब्लिक स्कूल बडोरा में विभाग संगठन मंत्री वीरेंद्र बिलगैया,विभाग सह-संयोजक कृष्णकांत गावंडे,जिला अध्यक्ष मनमोहन मालवीय,जिला मंत्री महेंद्र साहू की उपस्थिति में सम्पन्न हुई। बैठक में आगामी कार्यक्रमो पर चर्चा हुई। जिसमें 8 फरवरी को नगर में होने जा रहे विशाल हिन्दू सम्मेलन के लिए समयदानी कार्यकर्ता निकले जाने की रूपरेखा पर चर्चा हुई। बैठक में प्रखंड अध्यक्ष ओमप्रकाश भारती, मंत्री राजू ठाकुर,प्रखंड संयोजक अर्जुन धाड़से,देवेंद्र चढ़ोकार,कोलगांव खण्ड संयोजक सुखदेव धुर्वे सहित प्रखंड के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
खेड़ला किला में भारत माता की आरती सम्पन्न
हिन्दू सम्मेलन आयोजन समिति के तत्वावधान में बैतूल ग्रामीण प्रखंड के ग्राम खेड़ला किला में हनुमान चालीसा,हनुमान जी,शंकर जी,एवं भारत माता की आरती सम्पन्न हुई। आरती के बाद भोजन प्रसादी का वितरण भी सम्पन्न हुआ। गौरतलब है कि ग्राम खेड़ला में प्रति शनिवार हनुमान मंदिर पर भंडारा प्रसादी का वितरण पिछले 4 वर्षों से ग्रामीणों द्वारा किया जाता है। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित कृष्णकांत गावंडे ने बैतूल के पुलिस परेड मैदान में आगामी 8 फरवरी को होने जा रहे विशाल हिन्दू सम्मेलन की जानकारी दी। इस मौके पर ओमप्रकाश भारती, राजू ठाकुर,अर्जुन धाड़से,मनीष रघुवंशी,शिवानन्द गोलन राजू विश्वकर्मा गोलू पंवार, भोजराज खवसे,शशिकांत अवस्थी,रमन पटेल,दमङीया राजने सहित ग्राम के अन्य लोग उपस्थित थे।